•   Saturday, 05 Apr, 2025
Transport Minister said on the victory of Azamgarh and Rampur in Ballia district

बलिया जनपद में आजमगढ़ और रामपुर की जीत पर बोले परिवहन मंत्री

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

बलिया जनपद में आजमगढ़ और रामपुर की जीत पर बोले परिवहन मंत्री

एंकर- उत्तर प्रदेश के बलिया में आज़मगढ़ और रामपुर संसदीय सीट से उप चुनाव पर बीजेपी की बड़ी जीत पर योगी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर ने मनाया जश्न।मिठाईया और पटाखा बजाकर जीत का किया इजहार लाइव तस्वीर कैमरे में कैद । मंत्री ने कहा यह जीत मोदी और योगी जी की जीत है। मोदी जी के नेतृत्व में पूरा देश मोदी मय होता जा रहा है ।आज़मगढ़ और  रामपुर की जनता ने जो गलती किया था उसे अबकीबार मौका मिला तो सुधार लिया है ।मंत्री जी ने चुनाव हराने के आजमखान के आरोपो को किया खारिज कहा पूरे चुनाव में सपा ने एक भी शिकायत नही किया ।जिस  होटल में धर्मेंद्र यादव रहते थे उसी होटल में वह खुद भी रहते थे। मंत्री ने समाजवादी पार्टी पर लगाया आरोप कहा सपा सत्ता का दुरुपुयोग कर जीतती रही है आज़मगढ़ का चुनाव।

बाईट-दयाशंकर सिंह परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश।

रिपोर्ट-सजंय तिवारी. बलिया
Comment As:

Comment (0)