मुख्तार अंसारी को सजा होते ही खुश हुआ त्रिभुवन सिंह का परिवार, पहली बार मीडिया के सामने आए उनके पुत्र ने कही खास बात


मुख्तार अंसारी को सजा होते ही खुश हुआ त्रिभुवन सिंह का परिवार, पहली बार मीडिया के सामने आए उनके पुत्र ने कही खुश बात
गाजीपुर:-सैदपुर माफिया मुख्तार अंसारी पर 26 साल पुराने गैंगस्टर के मामले में ग़ाज़ीपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट में आरोप तय होने के बाद 10 साल की कैद व 5 लाख का जुर्माना लगाया गया। इस फैसले के आते ही मुख्तार के धुर विरोधी व अपने भाई की हत्या के गवाह सैदपुर निवासी त्रिभुवन सिंह के घर में खुशियां मनाई जाने लगी। त्रिभुवन सिंह के पुत्र शक्तिभुवन सिंह ने अपनी खुशी साझा की। बताया कि मुख्तार अंसारी पर आज गैंगस्टर के जिन 5 मामलों में दोष सिद्ध हुआ है, उसमें एक मामला मेरे सगे चाचा मृतक राजेन्द्र सिंह की हत्या का भी है। बताया कि 25 नवम्बर 1988 को उनके चाचा राजेन्द्र सिंह की हत्या वाराणसी पुलिस लाइन में मुख्तार अंसारी ने की थी। मृतक चाचा हेड कांस्टेबल के पद पर ड्यूटी कर रहे थे। कहा कि हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा था और आज मुख्तार अंसारी को मिली सजा ने उस भरोसे को और मजबूत कर दिया है।
रिपोर्ट- कृष्ण बिहारी त्रिवेदी. जिला संवाददाता गाजीपुर
पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
