वाराणसी थाना मंडुआडीह गृहकहल से परेशान युवक की मौत संदेह के घेरे में


गृहकहल से परेशान युवक ने की मौत संदेह के घेरे में..
दिनांक 3 -8-2022 रात लगभग 10:00 बजे ग्राम जलाली पट्टी पोस्ट भूल्लन पुर पी एस सी थाना मंडुवाडीह जिला वाराणसी जहां प्रदीप मौर्या एक बंद कमरे में संदिग्ध परिस्थिति में पड़ा था उनके पिता ने बताया कि वह एक अध्यापक हैं जो बगल में एक स्कूल में पढ़ाने गए थे वहां से लौटने पर परिवार वालों ने बताया कि प्रदीप दरवाजा नहीं खोल रहा है उनके पिता ने किसी तरह दरवाजा खोल कर देखा तो अचेत अवस्था में प्रदीप मौर्या बेड पर लेटा हुआ था उनके पिता ने रोहनिया स्तिथ एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं दूसरी ओर स्थानिय लोगो का कहना है की आए दिन घर में कलह होते रहते थे प्रदीप मौर्या की दूसरी शादी थी पहली पत्नी एस्पायर कर गई थी उससे एक लड़का था उस लड़के को लेकर रोज घर में बवाल होता था जिसके कारण उसने कुछ खा लिया होगा ।
मौके की सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी बरेका विनोद पटेल ,कांस्टेबल हंसराज पाल ,फैंटम बृजेश सिंह मौके पर पहुंचे व शव को उन्हीं के घर पर अपनी निगरानी में रखा परिवार वालों का कहना है की प्रदीप के पूर्व ससुराल वालों को सूचना दे दिया गया है उनके आने के बाद ही कुछ होगा मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
