•   Saturday, 05 Apr, 2025
Troubled by Varanasi police station Manduadih house youth commits suicide

वाराणसी थाना मंडुआडीह गृहकहल से परेशान युवक की मौत संदेह के घेरे में

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

गृहकहल से परेशान युवक ने की मौत संदेह के घेरे में..

  दिनांक 3 -8-2022  रात लगभग 10:00 बजे ग्राम जलाली पट्टी पोस्ट भूल्लन पुर पी एस सी थाना मंडुवाडीह जिला वाराणसी  जहां प्रदीप मौर्या एक बंद कमरे में संदिग्ध परिस्थिति में पड़ा था उनके पिता ने बताया कि वह एक   अध्यापक हैं जो बगल में एक स्कूल में पढ़ाने गए थे वहां से लौटने पर परिवार वालों ने बताया कि प्रदीप दरवाजा नहीं खोल रहा है उनके पिता ने किसी तरह दरवाजा खोल कर देखा तो  अचेत अवस्था में प्रदीप मौर्या बेड पर लेटा हुआ था  उनके पिता ने रोहनिया स्तिथ एक  प्राइवेट हॉस्पिटल  ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
   वहीं दूसरी ओर स्थानिय लोगो  का कहना है की आए दिन घर में कलह होते रहते थे प्रदीप मौर्या की दूसरी शादी थी पहली पत्नी एस्पायर कर गई थी उससे एक लड़का था उस लड़के को लेकर रोज घर में बवाल होता था जिसके कारण उसने कुछ खा लिया होगा ।
मौके की सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी बरेका विनोद पटेल ,कांस्टेबल हंसराज पाल ,फैंटम बृजेश सिंह मौके पर पहुंचे व शव को उन्हीं के घर पर अपनी निगरानी में रखा परिवार वालों का कहना है की प्रदीप के पूर्व ससुराल वालों को सूचना दे दिया गया है उनके आने के बाद ही कुछ होगा मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

रिपोर्ट- अनुराग पाण्डेय. संवाददाता वाराणसी
Comment As:

Comment (0)