•   Wednesday, 16 Apr, 2025
Two arrested with ganja in the morning and country liquor in the afternoon on the same route

एक ही मार्ग पर सुबह गांजा तो दोपहर में देशी शराब संग दो गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

एक ही मार्ग पर सुबह गांजा तो दोपहर में देशी शराब संग दो गिरफ्तार
रामनगरःस्थानीय पुलिस ने शनिवार को बलुआघाट मार्ग से दो अलग अलग मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।सुबह में गिरफ्तार हुए युवक के पास से एक किलो 244 ग्राम प्रतिबंधित गांजा बरामद हुआ।पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया।पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित चंदौली में अलीनगर थाना के पण्डित का पुरवा निवासी राहुल मिश्रा(24) हैं।जबकि दूसरा व्यक्ति उसी मार्ग पर दोपहर में मछली मंडी के समीप से दौ सौ एमएल के 15 शीशी अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार हुआ।थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बताया कि पकड़ा गया युवक नगर के मल्हिया टोला निवासी अनिल साहनी(30) है।मजेदार बात यह रहा कि पकड़े गये दोनों आरोपित एक ही मार्ग से पकड़े गए।

रिपोर्ट- एस के यादव..रामनगर वाराणसी
Comment As:

Comment (0)