वाराणसी थाना सिगरा पुलिस द्वारा दो सौ उन्नीस अदद टेट्टा पैक मात्रा एक सौ अस्सी मि ली आफिसर्स च्वाईस


वाराणसी थाना सिगरा पुलिस द्वारा दो सौ उन्नीस अदद टेट्टा पैक मात्रा एक सौ अस्सी मिलीआफिसर्स च्वाईस
वारिजनल विस्की कुल 40 लीटर अनुमानित कीमत करीब 28,280/-रू0 के साथ 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस आयुक्त वाराणसी महोदय द्वारा अपराधों की रोकथाम तथा आगामी लोकसभा चुनाव- 2024 के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व प्रभारी निरीक्षक सिगरा के नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-0123/2024, धारा- 60 आबकारी अधिनियम थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. विक्की कुमार पुत्र अरूण कुमार निवासी ग्राम वाजिदपुर थाना बाढ़ जनपद पटना (बिहार) उम्र 22 वर्ष, 2. सौरभ कुमार पुत्र अनिल गुप्ता निवासी ग्राम वाजिदपुर थाना बाढ़ जनपद पटना (बिहार) उम्र 20 वर्ष को परेड कोठी के पास नितिन गेस्ट हाउस थाना सिगरा क्षेत्र से दिनांक 28.04.2024 को गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरणः- उ०नि० हरिकेश सिंह चौकी प्रभारी लल्लापुरा मय हमराह अधि०/कर्म० गण के देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन, आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत देखभाल क्षेत्र, चेकिंग
संदिग्ध व्यक्ति, वाहन में मामूर होकर स्मार्ट बाजार तिराहा पर वाहन चेक कर रहे थे तभी मुखबिर खास से सूचना मिली कि परेड कोठी में नितिन गेस्ट हाउस के सामने दो व्यक्ति चार बैग में शराब लेकर खड़े हैं इस सूचना पर उ०नि० हरिकेश सिंह मय हमराह अधि०/ कर्म(गण के मय मुखबिर के साथ प्रस्थान कर परेड कोठी में नितिन गेस्ट हाउस के सामने पर पहुँचा कि मुखबिर खास ने दूर से ही एक खड़े हुये व्यक्तियों की ओर इशार कर हट बढ़ गया, उ०नि० हरिकेश सिंह मय हमराह कर्मचारीगण के साथ जैसे ही परेड कोठी से नितिन गेस्ट हाउस की ओर बढ़े कि वे दोनों व्यक्ति पुलिस वालो को अपने तरफ आता देखकर हाथ में लिये बैग को लेकर तेज 2 कदमो से जाने लगे कि पुलिस वाले दौड़ाकर दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिये, पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम 1. विक्की कुमार पुत्र अरूण कुमार निवासी ग्राम वाजिदपुर थाना बाढ़ जनपद पटना (बिहार) उम्र 22 वर्ष, 2. सौरभ कुमार पुत्र अनिल गुप्ता निवासी ग्राम वाजिदपुर थाना बाढ़ जनपद पटना (बिहार) उम्र 20
वर्ष बताया, जिसके सम्बन्ध में थाना सिगरा पर मुकदमा दर्ज कराया है।
विवरण पछतांछ -
गिरफ्तारशुदा अभियुक्ततों से नाम व पता पूछने पर अपना नाम 1. विक्की कुमार पुत्र अरूण कुमार निवासी ग्राम वाजिदपुर थाना बाढ़ जनपद पटना (बिहार) उम्र 22 वर्ष, 2. सौरभ कुमार पुत्र अनिल गुप्ता निवासी ग्राम वाजिदपुर थाना बाढ़ जनपद पटना (बिहार) उम्र 20 वर्ष बताया तथा पकड़े गये व्यक्ति से भागने का कारण पूछा गया तो बता रहा है कि साहब मेरे पास 219 अदद (टेट्रा पैक) मात्रा 180 मि0ली0 आफिसर्स च्वाईस
वरिजनल विस्की है जिसे हम लोग बिहार राज्य में ले जाकर ऊंचे दामों में बेचते हैं आप लोगों को देखकर पकड़े जाने के डर से भाग रहे थे किन्तु पकड़े गये।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता व उम्र-
1. विक्की कुमार पुत्र अरूण कुमार निवासी ग्राम वाजिदपुर थाना बाढ़ जनपद पटना (बिहार) उम्र 22 वर्ष। 2. सौरभ कुमार पुत्र अनिल गुप्ता निवासी ग्राम वाजिदपुर थाना बाढ़ जनपद पटना (बिहार) उम्र 20 वर्ष।
बरामदगी का विवरण-
219 अदद (टेट्रा पैक) / मात्रा 180 मि0ली0 आफिसर्स च्वाईस वरिजनल विस्की करीब 40 लीटर।
अपराधिक इतिहासः (अभियुक्त सौरभ कुमार उपरोक्त)
क्र.सं.
1.
2.
मु०अ०सं०
0128/2023
0123/2024
धारा
60 आबकारी अधिनियम
जी०आर०पी० वाराणसी
सिगरा वाराणसी
थाना- अपराधिक इतिहासः (अभियुक्त विक्की कुमार उपरोक्त)
क्र.स.
1.
मु०अ०सं०
0123/2024
60 आबकारी अधिनियम
धारा 60 आबकारी अधिनियम
सिगरा वाराणसी
गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण- 1. राजू सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा कमिश्ररेट वाराणसी।
2. उ0नि0 हरिकेश सिंह चौकी प्रभारी लल्लापुरा थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
3. उ0नि0 महेन्द्र सिंह यादव थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
4. हे0का0 चा0 अनन्त कुमार सिंह थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
5. का0 अमित कुमार यादव थाना सिगरा कमिश्ररेट वाराणसी।
6. का० अखिलेश कुमार गिरी थाना सिगरा कमिश्ररेट वाराणसी।
थाना-सिगरा
सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी।
रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
