•   Saturday, 05 Apr, 2025
Two infamous top 10 history sheeters arrested by Ballia Police

बलिया पुलिस को मिली बड़ी सफ़लता टॉप 10 का कुख्यात दो हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

बलिया पुलिस को मिली बड़ी सफ़लता, टॉप 10 का कुख्यात दो हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

 

हिस्ट्रीशीटर अपराधी विनय पाठक व विकेश तिवारी को पुलिस ने किया गिरफ़्तार, अपराधियों के पास से एक अदद अवैध कट्टा, 303 बोर व अदद जिंग कारतूस,303 बोर को पुलिस ने किया बरामद।

बलिया के विभिन्न थानों में हत्या,लूट,हत्या का प्रयास, गैंगेस्टर, गुंडा जैसे जघन्य अपराध में थे संलिप्त, गिरफ्तार अभियुक्त बांसडीहरोड थाना में "ए" क्लॉस का हैं हिस्ट्रीशीटर, पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर के निर्देश पर चलाया जा रहा है अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही, बलिया के बांसडीहरोड़ थाना क्षेत्र का मामला।

रिपोर्ट-सजंय तिवारी. बलिया
Comment As:

Comment (0)