•   Monday, 07 Apr, 2025
Two pickups crashed on Kudi drain in Varanasi police station Badagaon

वाराणसी थाना बड़ागांव में कुड़ी नालेपर दो पिकप हुई दुर्घटनाग्रस्त

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना बड़ागांव में कुड़ी नालेपर दो पिकप हुई दुर्घटनाग्रस्त

 

बड़ागांव थानान्तर्गत कुड़ी नाले पर मोड़ के पास दो पिकअप आपस में टकरा गई एक पिकप पर मछली लदी हुई थी जो कुड़ी से बड़ागांव की तरफ जा रही थी एवं दुसरे पिकप चावल लेकर मंगारी से आ रही थी। दोनो मे जोरदार टक्कर हो गयी जिसमे एक चालक को हल्की चोटे आयी है एवं दुसरे चालक विपिन गोड़ निवासी कुआर बाजार उम्र लगभग 23 वर्ष बसनी अस्पताल से रेफर होकर कबीर चौरा मे ईलाज करा रहा है।
कुड़ी नारे पर बहुत ही खतरनाक मोड़ है उस पर कार्नर पर समोसा छोला की दुकान कोढ़ मे खाज का काम करता है।
दुकान की पटरी पर गाड़ियां खड़ी रहती है ,सड़क पर ही पानी का ड्रम रखकर  सड़क की एक पटरी सुबह से रात तक घेरे रहता है ,जो दुर्घटना की वजह बनता है। छोटी- मोटी दुर्घटना तो इस जगह पर अक्सर होती है।
अगर प्रशासन इसपर ध्यान दे तो ऐसे दुर्घटना को रोका जा सकता है।

रिपोर्ट- विकास दत्त मिश्रा. जिला वाराणसी
Comment As:

Comment (0)