•   Sunday, 06 Apr, 2025
Two vicious accused involved in the robbery incident were arrested by Lanka Police Station with stol

नकबजनी की घटना में शामिल दो नफर शातिर अभियुक्त चोरी किये गये रुपये व अवैध असलहा तीन सौ पन्द्रह बोर एवं कारतूस के साथ थाना लंका पुलिस द्वारा गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

नकबजनी की घटना में शामिल दो नफर शातिर अभियुक्त चोरी किये गये रुपये व अवैध असलहा तीन सौ पन्द्रह बोर एवं कारतूस के साथ थाना लंका पुलिस द्वारा गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा नकबजनी, चोरी व अन्य आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में दिनांक 27.03.2024 को लंका पुलिस द्वारा नकबजनी के अभियोग में वांछित 02 नफर शातिर अभियुक्तगण 1. छोटू तिवारी उर्फ राधेकृष्ण तिवारी पुत्र  श्री भानू प्रकाश तिवारी निवासी ग्राम तियरा थाना बदलापुर जनपद जौनपुर तथा हालपता महामृत्युंजय मन्दिर सामनेघाट थाना लंका वाराणसी व 2. अनिल मौर्या उर्फ कल्लु पुत्र भुल्लन मौर्या निवासी कृष्णानगर कालोनी लेन नम्बर 07 सामनेघाट थाना लंका वाराणसी को समय करीब 20.35 बजे गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

*अपराध विवरण -* 

1. मु0अ0सं0 100/2024 धारा 457/380/411 भा0द0वि0, थाना लंका, कमि0 वाराणसी ।

2. मु0अ0सं0 101/2024 धारा 457/380/411 भा0द0वि0, थाना लंका, कमि0 वाराणसी ।

3. मु0अ0सं0 103/2024 धारा 3/ 25 आर्म्स एक्ट, थाना लंका, कमि0 वाराणसी ।

4. मु0अ0सं0 104/2024 धारा 3/ 25 आर्म्स एक्ट, थाना लंका, कमि0 वाराणसी।

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त छोटू उर्फ राधेकृष्ण तिवारी-*

5. मु0अ0सं0 335/2019 धारा 120बी/323/342/395/412/413/414 भा0द0वि0 थाना लंका, कमि0 वाराणसी।

6. मु0अ0सं0 376/2019 धारा 286/323/392/411/504/506 भा0द0वि0 थाना लंका, कमि0 वाराणसी ।

7. मु0अ0सं0 417/2019 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना लंका, कमि0 वाराणसी।

8. मु0अ0सं0 562/2019 धारा 411/414 भा0द0वि0 थाना लंका, कमि0 वाराणसी। 

9. मु0अ0सं0 563/2019 धारा 3/ 25 आर्म्स एक्ट थाना लंका, कमि0 वाराणसी। 

10. मु0अ0सं0 310/2021 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना लंका, कमि0 वाराणसी। 

11. मु0अ0सं0 55/2022 धारा 45 कारागार अधि0, 7 सीएलए एक्ट, 120बी/147/353 भा0द0वि0 व 3/ 4 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधि0 थाना लालपुर पाण्डेयपुर, कमि0 वाराणसी।

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त अनिल मौर्या उर्फ कल्लू-*

12. मु0अ0सं0 1071/2018 धारा 60 आबकारी अधि, 279/307/34 भा0द0वि0 थाना लंका, कमि0 वाराणसी ।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम-पता-*  

1. छोटू तिवारी उर्फ राधेकृष्ण तिवारी पुत्र  श्री भानू प्रकाश तिवारी निवासी ग्राम तियरा थाना बदलापुर जनपद जौनपुर तथा हालपता महामृत्युंजय मन्दिर सामनेघाट थाना लंका वाराणसी ।

2. अनिल मौर्या उर्फ कल्लु पुत्र भुल्लन मौर्या निवासी कृष्णानगर कालोनी लेन नम्बर 07 सामनेघाट थाना लंका वाराणसी ।

*गिरफ्तारी का दिनांक व समय-*  दिनांक घटना 27/03/2024 को  समय 20.35 बजे जजेज गेस्ट हाउस के पास, थाना क्षेत्र लंका, कमि0 वाराणसी

*विवरण बरामदगी* 

*अभियुक्त छोटू उर्फ राधेकृष्ण तिवारी के कब्जे से*

 एक अदद तमंचा 0.315 बोर व 2 अदद जिन्दा कारतूस 0.315 बोर तथा माल बरामदगी 5600 / रूपये नगद बरामद हुआ।

*अभियुक्त अनिल मौर्या उर्फ कल्लु के कब्जे से*

एक अदद तमंचा देशी 0.315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 0.315 बोर तथा माल बरामदगी 6400/ रूपये बरामद हुए । 

*पूछताछ विवरण-*

अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि आज से करीब 3-4 दिन पहले रत्नाकर बिहार कालोनी सामनेघाट मे व होली वाले दिन कृष्णानगर कालोनी में रात में घर में घुसकर ताला तोड़कर हमलोगों ने चोरी किया था। चोरी में मिले रूपयों को हमने आपस में बांट लिया था जो हमलोगों से खर्च हो गये। आज जो पैसे हमलोगों के पास से मिले हैं वो उन्हीं पैसों में से बचे हुए पैसे हैं। साहब हमलोग अपने साथियों के साथ मिलकर मकानों की रेकी करके जिन मकानों में ताला लगा होता है तथा गृहस्वामी कहीं बाहर गए होते हैं उनमें रात के समय सुनसान व अंधेरे का फायदा उठाकर ताले तोड़कर चोरी की घटनाओं को अन्जाम देते हैं। जिससे मिलने वाले पैसे व अन्य सामानों को बेचकर अपने शौक पूरे करते हैं। साहब हमलोगों से गलती हो गयी है। हमें माफ कर दीजिए। 

*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम*

1. प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

2. उ0नि0 अजय कुमार, चौकी प्रभारी नगवाँ, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

3. उ0नि0 अनुजमणि तिवारी,  थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

4. का0 राकेश कुमार यादव,  थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

5. का0 कमलेश राजभर, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

6. का0 विजय भारत मौर्य, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

7. का0 अमित कुमार शुक्ला, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

8. का0 सूरज कुमार भारती, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

9. का0 पवन कुमार, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

10. का0 वीरेंद्र कुमार यादव, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

11. का0 कृष्णकांत पांण्डेय, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)