•   Tuesday, 08 Apr, 2025
Two warrantees arrested by Varanasi police station Kotwali police team

वाराणसी थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा दो वारण्टी गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा दो वारण्टी गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त वाराणसी महोदय द्वारा वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी जोन महोदय व अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन महोदय के निर्दशन सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली महोदय के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा एस0टी0/मु0न0-4951/16 धारा 323/504 भा0द0वि0 बनाम कृष्ण कुमार वर्मा थाना कोतवाली, वाराणसी न्यायालय एसीजेएम 02 वाराणसी से सम्बन्धित जो 02 वारण्टी अभियुक्तगण को उनके घर से समय 08.30 बजे नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार वारण्टियों का विवरण:-

1. मक्खन वर्मा पुत्र स्व0 शिवनाथ सेठ निवासी- के० 43/49 डी बंगाली बाड़ा थाना- कोतवाली कमिश्नरेट वाराणसी उम्र- 32 वर्ष ।

2. कृष्ण कुमार वर्मा पुत्र स्व० शिवनाथ सेठ निवासी- के० 43/49 डी बंगाली बाड़ा थाना कोतवाली कमि) वाराणसी उम्र- 28 वर्ष ।

गिरफ्तारी का स्थान व समयः- दिनांक 13.01.2024, समय- 08.30 बजे अभियुक्ततगण के निवास से।

गिरफ्तारी करने वाली प्लिस टीम का विवरण-

1. 30 नि0 राकेश कुमार सिंह। चौकी प्रभारी गयघाट, थाना कोतवाली, कमिश्ररेट वाराणसी ।
2. का0 गोविंद सिंह, थाना कोतवाली, कमिश्ररेट वाराणसी ।
3. का0 विकास कुमार, थाना कोतवाली कमिश्ररेट वाराणसी ।
4. का0 अरुण कुमार व्यस थाना कोतवाली कमि० वाराणसी।

रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)