•   Saturday, 05 Apr, 2025
UP Assembly Speaker Satish Mahana honored medal winning athlete Khushboo Nishad Nanda

यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने पदक विजेता एथलीट खुशबू निषाद नंदा को किया सम्मानित

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने पदक विजेता एथलीट खुशबू निषाद नंदा को किया सम्मानित

 लखनऊ एशियन चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल करने वाली एथलीट खुशबू निषाद नंदा का स्वागत कर यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने अपने आवास पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।  

अक्टूबर माह में आयोजित हुए इंटरनेशनल मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फेडरेशन (IMMAF) एशियन चैंपियनशिप दुशांबे ताजिकिस्तान में तेलंगाना राज्य से यूपी के प्रयागराज जनपद के करेलाबाग क्षेत्र की रहने वाली एथलीट खुशबू निषाद नन्दा पुत्री नंदलाल निषाद नन्दा ने भारत का प्रतिनिधित्व किया। मिक्सड मार्शल आर्ट फ्री रेसलिंग के रिंग में एथलीट खुशबू निषाद ने अपनी प्रतिद्वंदी खिलाड़ी से जमकर फाइट की। इस एशियन चैंपियनशिप में एथलीट खुशबू निषाद ने तीसरे पायदान पर रहकर भारत के लिए कांस्य पदक हासिल किया। इस दौरान पूर्व विधायक एडवोकेट रामकमार ने खुशबू निषाद नंदा के लिए लिखा पत्र विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को सौंपा। एथलीट खुशबू निषाद को यूपी सरकार से प्रोत्साहन राशि के साथ-साथ खिलाड़ियों को दी जाने वाली सुविधाओं के लिए अवगत कराया। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने अनुरोध को स्वीकार करते हुए शीघ्र ही यूपी सरकार से प्रोत्साहन राशि एवं सुविधाएं दिलाने का आश्वासन दिया।    पूर्व विधायक एडवोकेट राम कुमार ने एथलीट खुशबू निषाद नंदा के साथ आए कोच MMA इंडिया टीम शेख खालिद को वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी के लिए बीते 12 नवंबर की शाम 7:30 बजे चौधरी चरण सिंह ईन्टरनेशनल एयरपोर्ट लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से जाने का प्रबंध किया।
आवास पर मौजूद रहे MMA इंडिया टीम कोच शेख खालिद, एथलीट खुशबू निषाद नंदा, पिता नंदलाल निषाद नंदा, भाई राहुल निषाद।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)