•   Sunday, 06 Apr, 2025
Under the Amrit Mahotsav of Chitrakoot Azadi the meritorious of the district were honored by Vanpras

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिले के मेधावियों को वानप्रस्थ विश्वविद्यालय द्वारा किया गया सम्मानित

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

मेधा सम्मान समारोह जिले के मेधावियों को आगे बढ़ने की देगा प्रेरणा : गोपाल भाई 

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिले के मेधावियों को वानप्रस्थ विश्वविद्यालय द्वारा किया गया सम्मानित

चित्रकूट..आजादी काअमृत महोत्सव के अंतर्गत चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी  में  भैरव प्रसाद मिश्र की अध्यक्षता और  गया प्रसाद गोपाल भाई के मुख्य अतिथि के रूप में आयुष्मान वानप्रस्थ विश्वविद्यालय द्वारा मेधा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें हाई स्कूल टॉप 10, यूपी बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड तथा इंटरमीडिएट टॉप 10 यूपी बोर्ड तथा सीबीएसई बोर्ड और सेवा क्षेत्र  के प्रतिभागियों तथा 100% अंक दिलाने वाले शिक्षक साथियों और विद्यालय में शिक्षा के उत्थान में लगे प्रधानाचार्यों को सम्मानित किया गया। सम्मानित प्रतिभागियों में लवदीप सिंह,विवान सिंह, रोहनिश, कीर्ति, शिवानी,गौरव सिंह, जयंती सिंह,प्रधानाचार्यों में केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य विनोद कुमार विश्वकर्मा,  काशी प्रसाद राकेश कुमार, संत थॉमस स्कूल के प्राचार्य फादर डेनिश, शिक्षक साथियों में श्रीमती निक्कू गोगोई,  अवधेश पाल,  पीएन तिवारी,डा.शिव शंकर शुक्ला आदि सम्मानित किए गए। कार्यक्रम में पंकज दुबे,  विजय चंद्रगुप्त,  शिवबरन त्रिपाठी,  लल्लूराम शुक्ला, उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे  भैरव प्रसाद मिश्र ने अपने उद्बोधन में आयुष्मान वानप्रस्थ विश्वविद्यालय की प्रशंसा की। तथा  संतोष कुमार सिंह और  बलबीर सिंह,  पंकज दुबे,  विजय चंद्रगुप्त, के इन प्रयासों की कोटि-कोटि प्रशंसा की।पूर्व सांसद भैरव प्रसाद मिश्र बच्चों के शैक्षिक उत्थान के लिए आर्थिक सहयोग देने का विचार व्यक्त किया साथ ही आयुष्मान वानप्रस्थ विश्वविद्यालय को कार्यक्रम को जारी रखने के लिए अपनी ओर से हरसंभव सहायता की वकालत की।कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती जयश्री जोग ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग देने वाले सभी साथियों की प्रशंसा किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में गरीब बच्चों के आर्थिक सहायता और आयुष्मान वानप्रस्थ विश्वविद्यालय को इस प्रकार के कार्यक्रम करते रहने के लिए विभिन्न प्रकार का सहयोग देने की बात की। समाजसेवी गोपाल भाई अपने उद्बोधन में आयुष्मान वानप्रस्थ विश्वविद्यालय के इस प्रयास की  प्रशंसा करते हुए कहा कि जिले के मेधावी यों को और आगे बढ़ने के लिए ऐसे आयोजनों से प्रेरणा मिलती है उनकी दृढ़ इच्छा शक्ति और मजबूत होती है जो इस मेधा सम्मान समारोह में सम्मानित हुए हैं उनसे अन्य युवा भी प्रेरणा लेकर आगे बढ़े और चित्रकूट का नाम रोशन करें।अंत में कार्यक्रम में संतोष कुमार सिंहक ने सभी आए हुए अतिथियों शिक्षकों बच्चों और अपनी टीम के सभी साथियों के प्रति आभार व्यक्त किया और उनको कोटि-कोटि धन्यवाद दिया।

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता चित्रकूट
Comment As:

Comment (0)