चित्रकूट आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 25 जुलाई 22 से 30 जुलाई 22 तक पूरे सप्ताह मनाया जाएगा


25 जुलाई से 30 जुलाई तक पूरे सप्ताह मनाया जाएगा" उज्ज्वल भारत - उज्ज्वल भविष्य पावर महोत्सव
चित्रकूट आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 25 जुलाई 22 से 30 जुलाई 22 तक पूरे सप्ताह मनाया जाएगा
उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य पावर @ 2047 महोत्सव ।इस विषय में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि कल जिला मुख्यालय में एक संगोष्ठी करके कार्यक्रम " का शुभारंभ किया जाएगा । इस महोत्सव के माध्यम से पूरे सप्ताह विद्युत ऊर्जा के क्षेत्र में भारत सरकारों व प्रदेश सरकारो
के संयुक्त प्रयासों से हासिल की गई उपलब्धियों को उजागर करते हुए भारत के आम आदमी की प्रगति, उसके जीवन को सुगम व खुशहाल बनाकर भारत को एक सुदृद व आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने में विद्युत ऊर्जा के विभिन्न आयामों जैसे उत्पादन , पारेषण , वितरण व अक्षय ऊर्जा के अप्रतिम योगदान का प्रदर्शन जगह जगह पर पोस्टर , बैनर लगाकर व फिल्मों के माध्यम किया जाएगा।
इसी कड़ी में 29 जुलाई 22 को आजादी के दीवाने रहे स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी स्व.पं.शिवकुमार व त्रिपाठी को याद करते हुये तहसील सभागार मऊ में दोपहर 12 बजे से एवं 30 जुलाई 22 को भजन संध्या सभागार चित्रकूट में दोपहर 12 बजे से कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय सांसद होंगे व कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों विधायक मानिकपुर , विधायक कर्वी, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित सभी जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है।
भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा विजली के क्षेत्र में चलायी जा रही विभिन्न जन कल्याण कारी योजनाओं ( KUSUM , DDUGVY, SAUBHAGYA ) आदि के लाभार्थियों को भी ससमांन आमंत्रित किया गया जिन्हें लाने व वापस घर तक पहुंचने की भी समुचित व्यवस्था की गयी है । 29 जुलाई 22 को तहसील सभागार मऊ में व 30 जुलाई 22 को भजन संध्या चित्रकूट में प्रदर्शनी , नुक्कड़ नाटको व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ।
कार्यक्रम को सफल बनाने की ज़िम्मेदारी जिलाधिकारी चित्रकूट के द्वारा मुख्य विकाश अधिकारी चित्रकूट श्री अमित आसेरी के नेत्रत्व में गठित टीम को सौंपी गयी है । श्री आसेरी ने सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदारी बांटते हुये दिशा निर्देश जारी किए हैं ।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्पूर्ण कार्यक्रम का प्रभार ई ब्रजेश कुमार अधीक्षण अभियंता दक्षिणायल वि.वि. मण्डल जनपद चित्रकूट को सौंपा गया है, आर. एस. वर्मा अधिशासी अभियंता दक्षिणाचल वि.वि. मण्डल , जनपद चित्रकूट को मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों के आमंत्रण व स्वागत की जिम्मेदारी सौंपी गई है ।
कार्यक्रम स्थल की तैयारी , प्रदर्शन सामग्री की व्यवस्था, स्वल्पाहार , पेयजल व बैठने की व्यवस्था आदि की ज़िम्मेदारी भारत सरकार द्वारा नियुक्त कार्यक्रम के नोडल अधिकारी इं मान सिंह , उप महा प्रबन्धक एनटीपीसी मेजा प्रयागराज को सौंपी गई है जिनका सहयोग करेंगे इं चंद्रपाल सिंह निरंजन, उप महा प्रबन्धक एनटीपीसी, मेजा एवं ई . के के वर्मा , अधिशासी अभियंता विदयुत ( ग्रामीण ) राजापुर । इं . आर एस वर्मा , अधिशासी अभियंता दक्षिणा वि.वि. मण्डल , जनपद चित्रकूट व इं.के के वर्मा अधिशासी अभियंता विद्युत ( ग्रामीण ) राजापुर को विद्युत विभाग एवं ऊर्जा विभाग में लाभान्वित हितग्राहियों को कार्यक्रम में लाने व वापिस भेजने का दायित्व सौंपा गया है।
इसी तरह नक्कड़ नाटकों व सांस्कृतिक कार्यक्रम की जिम्मेदारी जिला विद्यालय निरीक्षक , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह को सौंपी गई है।
समस्त औद्योगिक व्यवसायियों को कार्यक्रम में उपस्थित कराने की जिम्मेदारी उपायुक्त उद्योगकेन्द्र चित्रकूट को सौंपी गई है । कार्यक्रम स्थलों की समुचित साफ सफाई हेतु अधिशासी -अधिकारी नगर पालिका कर्वी और नगर पंचायत मऊ चित्रकूट को सौंपी गई है ।
रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता चित्रकूट