•   Friday, 09 May, 2025
Under the Mission Shakti Abhiyan women and girls are being made aware by the Anti Romeo team under t

वाराणसी ग्रामीण के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत एण्टी रोमियो टीम द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं बालिकाओं को किया जा रहा जागरूक

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी ग्रामीण के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत एण्टी रोमियो टीम द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं बालिकाओं को किया जा रहा जागरूक
 
पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण  के निर्देशन मे वाराणसी ग्रामीण पुलिस द्वारा आज दिनांक 10.05.2022 को समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत “मिशन-शक्ति” अभियान के दृष्टिगत महिलाओं/बालिकाओं के साथ घटित होने वाले अपराधों एवं उनके उत्पीड़न की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान मिशन शक्ति के क्रम में जनपद के समस्त थानों पर गठित एन्टीरोमियो टीम द्वारा थाना क्षेत्र के खेतों/बस अड्डा/सार्वजनिक स्थानों/प्रमुख चौराहों/कस्बों/प्रमुख बाजारों/मन्दिर/शिवालयों/शापिंग मॉल आदि के आस-पास गश्त/चेकिंग करते हुए महिलाओं व बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के लिये जागरुक किया गया तथा उनकी सुरक्षा के सम्बंध में वार्ता कर आवश्यक जानकारी दी गयी । साथ ही समस्त एण्टीरोमियों टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र अन्तर्गत गांव, कस्बों एवं सार्वजनिक स्थानों, मिशन शक्ति कक्ष पर उपस्थित बालिकाओं/महिलाओं को उच्चाधिकारियों के नम्बर व नारी सुरक्षा/मिशन शक्ति अभियान के तहत हेल्प लाइन नम्बर वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 व साइबर हेलपलाइन 1930  तथा थानों के सीयूजी नम्बर आदि के बारें में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी । इस अवसर पर बिना कारण घूमने वाले लड़कों/शोहदों की चेकिंग की गयी तथा शपथ पत्र भरवाये जा रहे हैं।


*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद वाराणसी*
*ग्रामीण।*

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)