•   Saturday, 05 Apr, 2025
Under the Swachh Bharat Mission of Chitrakoot Prime Minister Narendra Modi a cleanliness campaign is

चित्रकूट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले में जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल के कुशल निर्देशन में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चित्रकूट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले में जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल के कुशल निर्देशन में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है

इसी क्रम में कामदगिरि स्वच्छता समिति द्वारा नगर पालिका कर्वी के सहयोग से परिक्रमा मार्ग स्थित भरत मिलाप मंदिर के सामने लक्ष्मण पहड़िया के नीचे तालाब की साफ सफाई का काम रविवार को पूरा किया गया,  रविवार को सुबह परिक्रमा करने पहुंचे जिलाधिकारी ने भी तालाब की बढ़िया साफ सफाई देखकर प्रसन्नता जताई और सभी को शाबाशी दी यह तालाब  तमाम मान्यताओं के लिए प्रसिद्ध है कामदगिरि स्वच्छता समिति ने इस तालाब की सफाई कराकर इसमें पानी भराने की व्यवस्था का संकल्प लिया  है, जिलाधिकारी ने भी इसके सुंदरीकरण के लिए  चिंतनशील हैं, नगरपालिका की टीम और समाजसेवियों ने कहा कि सभी दुकानदार अपनी अपनी दुकानों के सामने डस्टबिन अनिवार्य रूप से रखें और कूड़ा करकट उसी में डालें परिक्रमा मार्ग में कोई दुकानदार गंदगी न फैलाएं  , कहा  गया कि कामदगिरि की स्वच्छता, पवित्रता बनाए रखने में जनभागीदारी बहुत आवश्यक है जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल का भी मानना है कि स्वच्छता अभियान तभी सतत चलता रहेगा जब इसमें जन भागीदारी होगी यह जन अभियान बनेगा सरकारी व्यवस्था के बलबूते साफ सफाई रखना बहुत मुश्किल है जब तक इसमें स्थानीय लोगों की भागीदारी नहीं होगी तब तक स्वच्छ भारत मिशन की परिकल्पना पूरी नहीं होगी ,जिला प्रशासन द्वारा कामदगिरि स्वच्छता समिति को स्वच्छ भारत मिशन में जोड़ लिया गया है यह समिति अब निरंतर हर रविवार को कामदगिरि परिक्रमा मार्ग की साफ-सफाई जारी रखेगी , समिति के अध्यक्ष राकेश केसरवानी ने कहा कि कामदगिरि भे राम प्रसादा, अवलोकत अपहृत विषादा.  इस चौपाई को  गोस्वामी तुलसीदास जी ने रामचरितमानस में लिखा है जिससे सिद्ध होता है कि कामदगिरि भगवान श्रीराम का घर है, इस इस पवित्र घर की साफ सफाई रखना हर मनुष्य का धर्म बनता है.
 राकेश केसरवानी अध्यक्ष ,शंकर यादव जी महामंत्री , गया प्रसाद द्विवेदी अंजू वर्मा विनोद वर्मा राजेंद्र त्रिपाठी  प्रदुम चतुर्वेदी सूर्यसेन सिंह ने सफाई अभियान में हिस्सा लिया.. महामंत्री शंकर यादव ने बताया कि
कामदगिरि स्वच्छता समिति के अभियान के दौरान कामतानाथ परिक्रमा में हम सभी के मन में एक विचार आया क्यों न यह तालाब साफ हो, अत्यधिक गंदा होने के कारण हिम्मत नहीं पड़ रही थी
आज सफाई में सफलता मिली और देखकर बड़ी खुशी हो रही है ,  सफाई नायक जानकी प्रसाद   विनोद मोनू अजय रंजीत अरविंद उषा देवी पप्पू विनोद दिनेश संजय राकेश राजेश अनूप अजय कुमार सुनीता देवी अभिलाष अच्छेलाल आकाश आदि सफाई कर्मचारियों का योगदान सराहनीय रहा..

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी.. चित्रकूट
Comment As:

Comment (0)