पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया


पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
कार्यक्रम का शुभारंभ ईष्टदेव झूलेलाल साईं का दीप प्रज्वलन कर किया गया। अध्यक्ष हासानंद बदलानी ने कार्यक्रम का आगाज करते हुए संस्था का परिचय कराया व मेला कमेटी चैयरमेन सुरेश वाध्या ने मेले सम्बन्धित कार्यक्रमों को विस्तृत से बताया। कार्यक्रम मे पंचायतों व संस्थाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सिंधियत , देशभक्ति व प्रेरणाश्रोत्त नाट्य व गीत प्रस्तुत किये गये जिन्हे मुख्य अतिथियों द्वारा पुरुस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान सिंधी पकवान नाश्ते की व्यवस्था व कार्यक्रम पश्चात भोजन की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम के मध्य सिंधी पंचायतों के मुखियाओं , संस्थाओं के अध्यक्षगण व सेवामंडल प्रमुखों को आदरणीय दिलीप तुलस्यानी, ललित सर्राफ, प्रकाश राम्रख्यानी, प्रकाश लख़्मानी, रवि होतवानी, धनेश बदलानी ने अंगवस्त्र पहना सम्मानित किया । कार्यक्रम का सफल संचालन को चैयरमेन रवि सेहता, त्रिलोकी रूपानी, लवीना वाध्या व संगीता बदानी ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक सौरभ् श्रीवास्तव, पुर्व मंत्री व विधायक नीलकंठ तिवारी, माननीय आशुतोष सिंहा MLC अंबरीश सिंह भोला मानद सदस्य विकास प्राधिकरन , अजय सिंह हिन्दु युवा वाहिनी आदि रहे। धन्यवाद प्रकाश कोषाध्यक्ष राजकुमार तलरेजा ने दिया।
सांस्कृतिक मंत्री राजेश रूपेजा, सतेंद्र मंशानी व विनय साधवानी ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को संचालित किया। कार्यक्रम संयोजक के रूप मे रवि होतवानी, सुरेश गिड़वानी, रोहित आडवानी, भरत बदलानी, हिमाँशु खट्टर, प्रदीप रामचंदानी, सुरेश गिड़वानी, अमित चांगरानी, प्रिंस पंजवानी, देवेंद्र सुसरानी, नरेश रामचंदानी, नानक राम मूलचंदानी, कमलेश गिरधानी, सुशील भटेजा, बदलानी, थे।
मुख्य संयोजिकाएं श्रीमती स्नेहा सेहता, श्रीमती शालू रूपानी, श्रीमती मधु मोटवानी, श्रीमती सविता तलरेजा, श्रीमती भाविका आडवानी, श्रीमती भूमिका हेमानी ।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
