•   Friday, 04 Apr, 2025
The Ramnagar police station solved the case of the murder of the father by the son in greed for prop

सम्पत्ति की लालच में पुत्र द्वारा षडयंत्र कर पिता की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंके जाने के मामले का थाना रामनगर पुलिस द्वारा 12 घण्टे के अन्दर अनावरण कर घटना में संलिप्त 2 अभियुक्त को गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

सम्पत्ति की लालच में पुत्र द्वारा षडयंत्र कर पिता की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंके जाने के मामले का थाना रामनगर पुलिस द्वारा 12 घण्टे के अन्दर अनावरण कर घटना में संलिप्त 2 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस आयुक्त वाराणसी महोदय द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी लूट की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक रामनगर के नेतृत्व में थाना रामनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु०अ०सं०- 61/2025, धारा 103 (1) बी०एन०एस० की घटना का 12 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त अभियुक्तगण 1. राजकुमार पटेल पुत्र श्याम जी पटेल निवासी ग्राम फत्तेपुर साहूपुरी थाना अलीनगर चन्दौली उम्र 39 वर्ष 2. मंयक पटेल पुत्र गुलाब चन्द्र निवासी कौशलपुरी कालोनी हैदराबाद गेट नासिरपुर सुसुवाही थाना चितईपुर वाराणसी उम्र 21 वर्ष को दिनांक- 30/03/2025 समय 01.15 बजे, गोरैया गाँव मोड़ से थोड़ा पहले गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस में लिया गया तथा तीसरे अभियुक्त शिवशंकर पटेल की तलाश हेतु लगातार रामनगर पुलिस द्वारा की जा रही है।

घटनाक्रम का विवरणः दिनांक- 29.03.2025 को प्रातः लगभग 8 बजे थाना क्षेत्र रामनगर के दुर्गा माता मंदिर

स्थित 52 बीघा जंगल मे एक अज्ञात शव के पडे होने की सूचना प्राप्त होने पर प्रभारी निरीक्षक रामनगर थाना स्थानीय से गठित टीम के साथ मौके पर पहुंचे जहां एक व्यक्ति उम्र करीब 55 वर्ष का शव पड़ा हुआ था। अप्राकृतिक मृत्यु की संभावना पर फील्ड यूनिट फोरेन्सिक टीम को मौके पर बुलवाया गया। मृतक की शिनाख्त श्याम जी पटेल पुत्र स्व० रघुनाथ निवासी गोरैया थाना अलीनगर जनपद चंदौली के रुप मे हुयी। मृतक के भाई रामकेश पटेल की सूचना पर मृतक का पंचायतनामा की कार्यवाही के उपरान्त शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया । घटना की सत्यता की जाँच की गयी तो मृतक जो किडजी स्कूल साहित्यनाका रामनगर मे सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे। दिनांक- 28/03/2025 को रात्रि लगभग 7 बजे ड्यूटी के बाद अपने घर के लिये चले लेकिन घर नही पहुँचा दिनांक 29/03/2025 को प्रातः लगभग 8 बजे मृतक का शव 52 बीघा जंगल मे निकट दुर्गा मंदिर के पास मिला। पूछताछ में जानकारी करने के उपरान्त पाया कि मृतक श्यामजी पटेल का एक ही लडका है जिसका नाम राजकुमार पटेल है वह लगभग 12 वर्षों से आपसी मतभेदो के कारण अपने माता पिता से अलग अपने बीबी बच्चो के साथ रहता है उसका अपने पिता से जमीन बेचने की बात को लेकर विवाद था।

पूछताछ विवरण- घटना के सम्बन्ध में अभियुक्तगण उपरोक्त से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो राजकुमार ने बताया कि मेरे ऊपर तीन लाख रुपये का कर्ज है जिस में अदा नही कर पा रहा था मैने अपने पिता से जमीन में अपना हिस्सा मांगा तो नही दे रहे थे तो मैंने कहा कि एक विस्वा जमीन बेच दो तो वह जमीन बेचने के लिए तैयार नहीं थे, मैं कई बार ग्राहक लाया लेकिन मेरे पिता जमीन बेचने को तैयार नही थे। मैंने यह बाते अपने साढू के लड़के मयंक को बतायी तो मयंक ने कहा कि जब तुम्हारे पिता मर जायेंगे तभी जमीन तुम्हारे नाम आयेगी। तबतुम जमीन बेच सकते हो। उसी समय मैंने अपने पिता श्यामजी को रास्ते से हटाने का मन बना लिया और दिनांक 28.03.2025 को मैंने अपने पिता को फोन किया कि जल्दी आ जाओ मैं दुर्गा मन्दिर के पास है, आपको एक व्यक्ति से मिलवाना है मेरे पिता रात्रि लगभग 19.35 बजे आये जहां मैं, मयंक और एक व्यक्ति उन्हें दुर्गा मन्दिर के पास रोके और बातचीत करते हुए बगल में स्थित बावन बीधा जगल में सुनसान स्थान पर ले गये, उनसे जमीन बेचने के लिए कहा लेकिन वह फिर भी तैयार नहीं हुए तो योजना अनुसार हम तीनों ने उन्हें पकड़ लिया, मयंक में हाथ पकड़े, मैंने पैर पकड़ लिया और उन्हें जमीन पर गिरा दिया और तीसरे व्यक्ति ने मेरे पिता का गला दबा दिया व ईंट से उनके चेहरे पर भारा जिससे वह कुछ ही देर में मर गये, उनके गले को मयंक ने पैर से दबा दिया इत्मिनान होने पर की वह मर गये है, हम तीनों मौके से भाग गये थे।

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान दिनांक 30/03/2025, स्थान- गोरैया गाँव मोड से थोड़ा पहले।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-

1- राजकुमार पटेल पुत्र श्याम जी पटेल निवासी ग्राम फत्तेपुर साहूपुरी थाना अलीनगर चन्दौली उप ३७ वर्ष

2- मयंक पटेल पुत्र गुलाब चन्द्र निवासी कौशलपुरी कालोनी हैदराबाद गेट नासिरपुर सुसुवाही थाना चितईपुर वाराणसी उम्र 21 वर्ष।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण -

1. प्र०नि० राजू सिंह थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी।

. उ0नि0  अमीर बहादुर सिंह चौकी प्रभारी कस्बा थाना रामनगर कमिश्ररेट वाराणसी। 2

3. उ0नि0 अंशु पाण्डेय थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी।

4. उ0नि0 पंकज कुमार मिश्र थाना रामनगर कमिश्ररेट वाराणसी।

5. उ0नि0 विरेन्द्र कुमार मौर्या थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी।

6. हे0का0 नवीन कुमार सिंह थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी।

7. का0 सर्वेश कुमार थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी।

8. का० संदीप सिंह थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी।

9. का० गौरव भारती थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी ।

10. का0 शैलेन्द्र सिंह थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी।

सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)