•   Saturday, 05 Apr, 2025
Smartphone distributed to the children of Chandauli Baba Jageshwar Nath College Under the instructions of Chandauli Additional Superintendent of Police Sukhram Bharti the policemen

चन्दौली अपर पुलिस अधीक्षक सुखराम भारती के निर्देश मे पुलिसकर्मियो को बलवा ड्रील का अभ्यास कराया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चन्दौली अपर पुलिस अधीक्षक सुखराम भारती के निर्देश मे पुलिसकर्मियो को बलवा ड्रील का अभ्यास कराया गया

चन्दौली आज दिनांक 24-04-2022 को महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन श्री सुखराम भारती के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी यातायात के नेतृत्व में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, चौंकी प्रभारी व पुलिसकर्मियों को बलवा ड्रील का अभ्यास कराया गया जिसमें एल0आई0यू0 टीम, फोटोग्राफ्री टीम, नागरिक पुलिस टीम, घुडसवार पुलिस ,फायर सर्विस टीम, आशू गैंस, रबड बुलैट, लाठी टीम, फायर टीम, रिजर्व पुलिस टीम, चिकित्सा टीम आदि के कार्रवाई को विस्तार पूर्वक चरणबद्ध तरीके से कराया/समझाया गया। सभी को एन्टी राईटगन/ हैन्डग्रेनेड/ चिली बम/ 12 बोर गन आदि के प्रयोग तरीकों को बताया व अभ्यास कराया गया तथा दबिश / वाहन चेकिंग / तलाशी आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।*

रिपोर्ट- अनिल दुबे.चन्दौली
Comment As:

Comment (0)