चन्दौली अपर पुलिस अधीक्षक सुखराम भारती के निर्देश मे पुलिसकर्मियो को बलवा ड्रील का अभ्यास कराया गया


चन्दौली अपर पुलिस अधीक्षक सुखराम भारती के निर्देश मे पुलिसकर्मियो को बलवा ड्रील का अभ्यास कराया गया
चन्दौली आज दिनांक 24-04-2022 को महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन श्री सुखराम भारती के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी यातायात के नेतृत्व में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, चौंकी प्रभारी व पुलिसकर्मियों को बलवा ड्रील का अभ्यास कराया गया जिसमें एल0आई0यू0 टीम, फोटोग्राफ्री टीम, नागरिक पुलिस टीम, घुडसवार पुलिस ,फायर सर्विस टीम, आशू गैंस, रबड बुलैट, लाठी टीम, फायर टीम, रिजर्व पुलिस टीम, चिकित्सा टीम आदि के कार्रवाई को विस्तार पूर्वक चरणबद्ध तरीके से कराया/समझाया गया। सभी को एन्टी राईटगन/ हैन्डग्रेनेड/ चिली बम/ 12 बोर गन आदि के प्रयोग तरीकों को बताया व अभ्यास कराया गया तथा दबिश / वाहन चेकिंग / तलाशी आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।*
रिपोर्ट- अनिल दुबे.चन्दौली
पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
