नगर पालिका परिषद चित्रकूट धाम कर्वी एवं जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा के संयुक्त तत्वावधान में फुटपाथ पर रोजगार धंधा करने वालों का व्यवसाय बढ़ाने बेरोजगारों व गरीबों को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य प्रधानमंत्री स्वनिधि महोत्सव का आयोजन किया गया


चित्रकूट। टाउन हॉल कर्वी में शहरी आजीविका मिशन लखनऊ के तत्वावधान में नगर पालिका परिषद चित्रकूट धाम कर्वी एवं जिला नगरीय विकास अभिकरण ( डूडा )के संयुक्त तत्वावधान में फुटपाथ पर रोजगार धंधा करने वालों का व्यवसाय बढ़ाने बेरोजगारों व गरीबों को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य प्रधानमंत्री स्वनिधि महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर करीब आधा सैकड़ा गरीब फुटपाथ में व्यवसाय करने वालों का लाभार्थी के रूप में पंजीकरण कराया गया वार्ड नंबर का शास्त्री नगर के सभासद शंकर यादव ने अपने मोहल्ले के करीब एक दर्जन लोगों के पंजीकरण कराए।प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना महोत्सव में प्रतिभाग किया गया। इस महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद श्री आरके सिंह पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अशोक जाटव पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय विधायक श्री अविनाश चंद्र द्विवेदी उर्फ लल्ली महाराज, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे पंकज अग्रवाल सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर शिवाकांत पांडेय अश्वनी अवस्थी व सभासद गण वह भारी संख्या में रेहड़ी पटरी वाले दुकानदार व लाभार्थी मौजूद रहे। शास्त्री नगर के लगभग एक दर्जन बेरोजगारों व गरीबों का पंजीकरण कराया । यह योजना गरीबों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए वरदान साबित होगी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने गरीबों को स्वावलंबी बनाने के लिए ₹10000 प्रथम किस्त के रूप में आर्थिक मदद की योजना लागू की है । साल भर के अंदर 10000 पूरा जमा करने के बाद आपको ₹20000 आर्थिक मदद मिल सकती है इसी तरह 20,000 जमा करने के बाद फिर आपको ₹50000 आर्थिक मदद मिल सकती है। इस प्रकार इस योजना से आप छोटी पूंजी लगाकर आप बड़ी पूंजी तक का व्यवसाय बढ़ा सकते हैं। गरीब और बेरोजगार इस योजना का लाभ उठाकर स्वावलंबी बनें।
रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता चित्रकूट
पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह को राष्ट्रपति पदक से गया नवाजा

ग्लोबल जियोपार्क स्थापना हेतु डीआरआई चित्रकूट में तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ

यूपी कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के बेटे और बहू की गाड़ी का हुआ भीषण एक्सीडेंट
