•   Thursday, 28 Nov, 2024
Under the leadership of Amethi Jamo Police Station Shivakant Pandey the people driving two wheelers

अमेठी जामों थानाध्यक्ष शिवाकान्त पाण्डेय की अगुवाई में मय पुलिस स्टाप के साथ आज दो पहिया वाहनों को चलाने वाले लोगों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

अमेठी उत्तर प्रदेश शासन एंव पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री इलामारन जी के निर्देश के अनुपालन में  विभाग की मंशा के अनुकूल कार्य करने की मिशाल आज देखने को मिली । जामों थानाध्यक्ष शिवाकान्त पाण्डेय की अगुवाई में मय पुलिस स्टाप के साथ आज दो पहिया वाहनों को चलाने वाले लोगों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया गया । और जामों तिराहा वारिशगंज मोड पर सघन चेकिंग लगाकर लोगों को हेलमेट लगाने / पहनने से क्या - क्या फायदे है , के बारे में विस्तार से बताया व जागरूक किया गया । और बिना हेलमेट लगाये व मोटर साइकिल पर तीन लागों की सवारी करने पर लगभग--  40 मोटर साइकिलों का ई चालान कटा गया ।

रिपोर्ट - कुलदीप सिंह. जिला संवाददाता अमेठी
Comment As:

Comment (0)