अमेठी जामों थानाध्यक्ष शिवाकान्त पाण्डेय की अगुवाई में मय पुलिस स्टाप के साथ आज दो पहिया वाहनों को चलाने वाले लोगों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया गया
Varanasi ki aawaz
अमेठी उत्तर प्रदेश शासन एंव पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री इलामारन जी के निर्देश के अनुपालन में विभाग की मंशा के अनुकूल कार्य करने की मिशाल आज देखने को मिली । जामों थानाध्यक्ष शिवाकान्त पाण्डेय की अगुवाई में मय पुलिस स्टाप के साथ आज दो पहिया वाहनों को चलाने वाले लोगों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया गया । और जामों तिराहा वारिशगंज मोड पर सघन चेकिंग लगाकर लोगों को हेलमेट लगाने / पहनने से क्या - क्या फायदे है , के बारे में विस्तार से बताया व जागरूक किया गया । और बिना हेलमेट लगाये व मोटर साइकिल पर तीन लागों की सवारी करने पर लगभग-- 40 मोटर साइकिलों का ई चालान कटा गया ।
रिपोर्ट - कुलदीप सिंह. जिला संवाददाता अमेठी