•   Monday, 07 Apr, 2025
Uproar over the tomb in Varanasi Mirzamurad case against 19 named and 150 unknown

वाराणसी मिर्जामुराद में समाधि को लेकर हुआ बवाल 19 नामजद व 150 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी मिर्जामुराद में समाधि को लेकर हुआ बवाल 19 नामजद व 150 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा

 

 *पथराव में आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी घायल*


 *काफी मशक्कत के बाद आधी रात को परिसर में ही दी गई समाधि*

मिर्जामुराद वाराणसी । स्थानीय थाना क्षेत्र के खजुरी गांव स्थित रामजानकी मंदिर मठ में बुधवार को तड़के महंत नारायण दास ब्रह्लीन हो गये। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर दर्जनों की संख्या में अनुयायी जुट गए और आश्रम परिसर में भूमि समाधि देने के लिए तैयारी के साथ ही जमीन की खुदाई शुरू हुई कि 
इतने में बाबा को समाधि देने की सूचना मिलते ही खजुरी गांव के सैकड़ों लोगों ने मौके पर पहुंच गये और विरोध शुरू कर दिया। इस मामले को लेकर आश्रम के अनुयायी व गांव वाले आमने-सामने हो गए। एक तरफ गांव के लोग दूसरी तरफ राम-जानकी आश्रम से जुड़े अुनयायियों में काफी नोकझोंक होती रही। राम जानकी मठ से जुड़ी साध्वी सरस्वती माता आश्रम में ही बाबा नारायण दास की भूमि समाधि देने के लिए अडिग रही। इसको लेकर मामला तूल पकड़ता देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना मिर्जामुराद पुलिस को दी। मौके पर पहुचे मिर्जामुराद थाना प्रभारी आनन्द कुमार चौरसिया व उपनिरीक्षक योगेंद्र यादव ने लोगों को शांत कराकर समाधान तलाशने की बात कही।
इस विवाद के चलते बाबा नारायण दास का शव लगभग 18घंटे तक पड़ा रहा। आश्रम में पहुचे शूलटंकेश्वर महादेव मंदिर के महंत सीकर बाबा के पहुंचने पर विवाद को समाप्त करने के लिए जल समाधि की बात सामने आई। लेकिन साध्वी सरस्वती माता बाबा के शरीर को जल समाधि देने पर राजी नहीं हुई। देर रात तक पुलिस मौके पर मौजूद रही। रात में ग्रामीणो से गहमा गहमी व झड़प के बाद आश्रम परिसर में ही समाधि दी गई। इस दौरान पथराव से खजुरी चौकी इंचार्ज सचिन पटेल, करधना चौकी इंचार्ज प्रमोद यादव, कछवारोड चौकी इंचार्ज अतुल मिश्रा, व श्वेतांशु पाण्डेय समेत कुल आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए। पथराव से पुलिस के वाहन के शीशे टूट गए। भीड़ को तितर वितर करने के लिए पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा और अश्रुगैस छोड़ने पड़े। बाद में मौके पर डीसीपी व एसीपी राजातालाब अंजनी राय पहुंचे।  इस मामले में मिर्ज़ामुराद पुलिस ने राजू, रामप्रताप, रामनरेश, डाक्टर, अशोक, लखन, कमलेश, रमेश, शीतला, धर्मेंद्र, जीतलाल, हरिनाथ, कल्हहार, सुरेश, संगम,दिनेश,रामा, संजय ,अमरनाथ के साथ कुल 19 नामजद व लगभग 150 अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। माहौल को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिगत मौके पर भारी पुलिस अभी भी मौजूद है।

रिपोर्ट- कमलेश गुप्ता. संवाददाता थाना रोहनिया. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)