•   Saturday, 05 Apr, 2025
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath in his second term completely banned the sale of liquor

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दूसरे कार्यकाल में धर्म स्थली के नाम पर प्रदेश के धर्मस्थल अयोध्या और मथुरा में शराब बिक्री पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

मुख्यमंत्री जी की तरफ से दिशा निर्देश प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से रिलीज की जाएगी


यूपी के बलिया से है जहाँ बलिया में केंद्र सरकार के आठ साल पूरा होने पर पार्टी कार्यालय पर प्रेस वार्ता के बादमिफ़िया के सवाल पर प्रदेश में लंबे समय से एक मुद्दा अक्सर उठाता आया है वह मुद्दा है बिहार की तरह उत्तर प्रदेश में भी शराब बंदी। इस मुद्दे को प्रदेश सरकार के पिछले दौर में सहयोगी पार्टी के रूप में सुभाषपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी उठाया था और उन्होंने योगी सरकार से उत्तर प्रदेश में शराबबंदी की मांग की थी मांगे नहीं पूरी हुई तो ओमप्रकाश राजभर ने पद से इस्तीफा दे दिया। वही पड़ोसी राज्य बिहार सरकार ने पहले ही अपने प्रदेश में शराब बंद कर चुकी है जिसके बाद उत्तर प्रदेश में भी शराब को बंद करने की मांग उठने लगी। लंबे समय बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दूसरे कार्यकाल में धर्म स्थली के नाम पर प्रदेश के धर्मस्थल अयोध्या और मथुरा में शराब बिक्री पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी। इस घोषणा के बाद प्रदेश के लोगों में इस बात की उम्मीद जगी है कि पूरे प्रदेश में भी पूर्णतः शराब पर रोक लगा दी जाएगी लेकिन सायद ऐसा अभी न हो। पूरे प्रदेश में शराब बंद करने को लेकर जब अल्पसंख्यक राज्यमंत्री दानिश आजाद से सवाल किया गया तो जवाब भी हैरान कर देने वाला मिला। एक तरफ दानिश ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश को विकास की तरफ ले जा रहे है। कहां आमजन के सेवा सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए लगातार काम कर रहे है, लगातार सकारात्मक दिशा की तरफ प्रदेश को ले जा रहे है लेकिन शराब बंदी केे सवाल पर जवाब देने में असमर्थ दिखे दानिश आजाद ने कहा, इस बारे में आदरणीय मुख्यमंत्री जी की तरफ से दिशा निर्देश प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से रिलीज की जाएगी। अब सवाल यह उठता है कि आखिर कैसे होगा प्रदेश का विकास जब शाम होते ही उत्तर प्रदेश की एक बड़ी आबादी नशे में झूमती नजर आती है। घरेलू हिंसा के साथ तमाम अपराधों का जनक है शराब। सवाल सिर्फ इतना था कि सिर्फ अयोध्या और मथुरा ही क्यों पूरा उत्तर प्रदेश ही धर्म स्थली के रूप में जाना जाता है।
बाइट- दानिश आज़ाद अंसारी अल्पसंख्यक मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार।

रिपोर्ट-सजंय तिवारी. बलिया
Comment As:

Comment (0)