उत्तर प्रदेश वाराणसी चेकिंग के दौरान सिगरा पुलिस ने अवैध गांजा के साथ एक तस्कर को किया गिरफतार


उत्तर प्रदेश वाराणसी चेकिंग के दौरान सिगरा पुलिस ने अवैध गांजा के साथ एक तस्कर को किया गिरफतार
वाराणसी:-सिगरा पुलिस को मिली कामयाबी अवैध गांजा के साथ तस्कर को किया गिरफतार बुधवार को सिगरा थाने पर उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में खुलासा करते हुए बताया गया कि पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस ने चेकिंग के दौरान तस्कर बिनोद यादव पुत्र स्व० छोटे लाल यादव निवासी ग्राम सलारपुर थाना सारनाथ को पुलिस सहायता केन्द्र अमूल डेयरी के आगे थाना सिगरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के संबंध में बताया गया की 12,मार्च को उ0नि0 अरुण प्रताप सिंह मय हमराह, का, अनुप कुमार कुशवाहा, का0 मृत्युजय व हे0का0 सुनील गौतम के साथ पुलिस सहायता केन्द्र अमूल डेयरी के पास चेकिंग कर रहे थे इसी बीच एक व्यक्ति लाल रंग की हीरो होंडा से जा रहा था उसके पीठ पर काला सफेद पिट्ट बैग व गाड़ी पर पीछे रबड़ से एक बोरा बाधे,बिना हेलमेट आ रहा था हम पुलिस वालों को गाड़ी चेक करता देख तेजी से रुका और हड़बड़ी में गाड़ी मोड़ने लगा व भागने लगा जिसको सिगरा पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया ।
भागने का कारण पूछने पर बताया कि साहब मैं अपने झोले व बोरे में गाजा लिया हूँ। मुझे डर था कि आप लोग पकड़ लेंगे। पकड़े जाने के डर से मैं गाड़ी मोड़कर भाग रहा था। पकड़े गए व्यक्ति के पास से 7,6 किलो अबैध गांजा व 500 रुपया नगद घटना में प्रयुक्त हीरो मोटरसाइकिल ,मोबाइल बरामद हुआ ।
पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया । गिरफ्तारी व बरामदगी कार्य करने वाली पुलिस टीम राजू सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा उप 0नि0 अरुण प्रताप सिंह हे0का0 सुनील कुमार गौतम का० अनुप कुमार कुशवाहा का० मृत्युजय शामिल रहे ।
रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
