•   Saturday, 05 Apr, 2025
Varanasi Belgaum Kotwali Police is not able to arrest even after being NBW by the court the accused is getting threats

Varanasi Belgaum Kotwali Police is not able to arrest even after being NBW by the court, the accused is getting threats

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी बेलगाम कोतवाली पुलिस कोर्ट द्वारा NBW होने पर भी नहीं कर पा रही है गिरफ्तारी वादी का आरोप मिल रही धमकी

वाराणसी। पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश लगातार पुलिस कर्मियों को उनकी लापरवाही सख्त सन्देश देने से नहीं चूकते हैं। उसके बावजूद पुलिसकर्मियों द्वारा लापरवाही का सिलसिला जारी है। ताजा मामला कोतवाली थानाक्षेत्र के अम्बियामंडी चौकी क्षेत्र का है, जहां वादी अतुल पाण्डेय के वाद में न्यायालय द्वारा मुकदमा संख्या 1940/2014  को 4 व्यक्तियों और 6 अज्ञात के विरुद्ध नामजद धारा 308 सहित अन्य धाराओं में NBW जारी करते हुए गिरफ्तार कर पेश करने का आदेश पारित किया और पुलिस ने उसे 24 मार्च को रिसीव भी किया पर अभी तक पुलिस उपरोक्त नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं कर पायी है। 

शिकायतकर्ता अतुल पांडेय का आरोप है कि पुलिस दबाव में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है और सभी बार-बार सुलह करने की धमकी दे रहे हैं। 


इस सम्बन्ध में भुक्तभोगी दिव्यांग अतुल पांडेय ने बताया कि साल 2014 में हुई घटना के बाद कोर्ट ने 308 504, 506, 452 आईपीसी में मुकदमा दर्ज किया  और जमानती वारंट जारी किया, जिसपर पेश न होने पर 22 मार्च 2022 को गैर जमानती वारंट जारी किया पर इसबार भी पुलिस हिला-हवाली कर रही है और वो लोग हम पर लगातार दबाव बना रहे हैं कि सलाह कर लो वरना अंजाम अच्छा नहीं होगा।

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)