•   Tuesday, 08 Apr, 2025
Varanasi Cantt Police arrested 5 vicious thugs from whom 66 ATM cards and mobile phones were recover

वाराणसी कैंट पुलिस ने 5 शातिर ठग को किया गिरफ्तार जिनके पास से मिले 66 ATM कार्ड व मोबाइल फ़ोन बरामद किया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

एस०ओ०जी० व वाराणसी कैण्ट पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में ए०टी०एम० कार्ड बदलकर ए०टी०एम० मशीन से धोखाधड़ी से पैसा निकालने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 05 शातिर ठग थाना केण्ट पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार, कब्जे से विभिन्न बैंकों के कुल 66 अदद अलग अलग बैंक एटीएम डेबिट कार्ड व अलग अलग घटना से प्राप्त कुल रूपये मे से खर्च के बाद बच्चे शेष 11000/- रूपये व घटना में प्रयुक्त 05 अदद मोबाईल फोन और 01 अदद चारपहिया वाहन सियाज कार बरामद।

श्रीमान पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं चोरी/लूट की घटनाओं के सफल अनावरण तथा वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, श्रीमान पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में, श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे एवं श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त कैन्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व मुखबिरी सूचना के आधार पर अभियुक्तगण 1. जोगिन्दर सिंह पुत्र महीपाल सिंह निवासी ग्राम शाहपुर कला थाना खुर्जा जनपद बुलन्दशहर 2. सलमान खान पुत्र पप्पू सोलकी ग्राम शाहपुर कला थाना खुर्जा जनपद बुलन्दशहर 3. विजय कुमार पुत्र बीरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम शाहपुर कला थाना खुर्जा जनपद बुलन्दशहर 4. हर्ष चौहान पुत्र भूपेन्द्र चौहान निवासी ग्राम शाहपुर कला थाना खुर्जा जनपद बुलन्दशहर 5. दुष्यन्त चौधरी पुत्र मलखान सिंह निवासी ग्राम आसफपुरनार थाना जंगशन खुर्जा जनपद बुलन्दशहर को आज दिनांक-19.01.2024 को समय करीब 11.05 बजे सनबीम वरुणा पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 66 अदद अलग-अलग बैंक के एटीएम डेबिट कार्ड, अलग-अलग घटना से प्राप्त कुल रूपये में से खर्च के बाद शेष बचे 11000/- रूपये नगद, घटना में प्रयुक्त 05 अदद मोबाईल फोन व 01 अदद चार पहिया वाहन सियाज कार बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना केण्ट पुलिस द्वारा मु.अ.स.-0023/2024 धारा 411/414

भा०द० वि० पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। विवरण पछताछ-पूछताछ करने पर अभियुक्तगण ने बताया कि हम सभी लोग दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, हरियाणा आदि के राज्यो मे विभिन्न विभिन्न शहरो मे इसी चार पहिया सियाज गाडी से विभिन्न विभिन्न बैंको के एटीएम मशीनो पर हम सभी लोग एक साथ मिलकर दो व्यक्ति एटीएम के बाहर खड़े रहते थे और दो व्यक्ति एटीएम के अन्दर समयानुसार अगर कोई व्यक्ति एटीएम के बारे कम जानकारी है तो उसको हम लोग सहयोग का बहाना बनाकर एटीएम कार्ड बदल लेते थे और जब वह व्यक्ति पिन टाईप करता है उसे हम दोनो व्यक्ति देखकर याद कर लेते है तथा उक्त व्यक्ति का जिस बैंक का एटीएम कार्ड होता था हम सभी लोग उक्त बैंक का एटीएम कार्ड बदल कर उस व्यक्ति को दे देते थे ताकि उस व्यक्ति को लगे कि यह मेरा ही एटीएम कार्ड है। जिसके बाद हम सभी लोग दूसरे एटीएम में जाकर पैसा निकाल कर आपस में बटवारा कर लेते है। जब हम सभी लोग एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधडी नही कर पाते है तो हम सभी लोग किसी ग्राहक के पैसे निकालने से पहले हम लोगो मे से कोई न कोई उसके आगे खड़ा रहता है बातो मे

"उलझाकर एटीएम मशीन में कार्ड लगाने वाले स्थान पर फेवीक्विक लगा देते है जब कोई ग्राहक एटीएम मशीन में अपना कार्ड लगाता है और सारी प्रक्रिया पूरी करता है तो हम लोगो के पीछे खड़े साथी द्वारा पिन देख लिया जाता है उसके बाद आगे वाले व्यक्ति को परेशान करने की नियत से कि हमे भी पैसा निकालना है जल्दी करो जल्दी करो एसी ही बातो उलझाकर जल्दी एटीएम कार्ड निकालने की बात बोला जाता है जिससे वह ग्राहक एटीएम कार्ड निकालने का प्रयास करता है किन्तु फेवीक्चीक लगा होने के कारण एटीएम कार्ड नहीं निकलता है तो हम लोग गार्ड को बुलाने के लिए उस व्यक्ति को एटीएम से बाहर भेज देते है तभी हम लोगो का एक साथी उस एटीएम मशीन में फसे एटीएम कार्ड को निकालने के लिए प्रीमियम हाईट ग्लू लगा देते है जिससे फीवीक्विक का असर खतम हो जाता है और एटीएम आसानी से बाहर आ जाता है। और हम लोग उस एटीएम कार्ड को लेकर तुरन्त हट बढ़कर किसी दूसरे एटीएम मशीन से उक्त एटीएम कार्ड का प्रयोग कर पैसा निकाल लेते है। उक्त सभी पकडे गये व्यक्तियो से पूछताछ करने पर बता रहे है कि हम सभी लोग एक साथ मिलकर विगत 03 वर्षों से अलग अलग राज्यों में उक्त एटीएम काठों की धोखाधड़ी करते हुए अपना एशो आराम की जिन्दगी जीते हुए जीवन यापन कर रहे थे। इसी क्रम में हम सभी लोग सियाज कार से बनारस आये थे कि यहाँ भी लोगों से धोखाधड़ी कर एटीएम बदलकर रुपयों की चोरी कर लें कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया। अभी तक भिन्न भिन्न शहर मे किये गये घटना में हम सभी लोगो ने जो पैसा धोखाधड़ी करके चुराया था उसका बराबर- बराबर हिस्सा सभी को मिला था उसमे से हम लोग एसो आराम की जिन्दगी जीने तथा खाने पीने में खर्च करने के बाद जो बचा हुआ है यही शेष बचा है।

गिरफ्तार अभियक्तगण का विवरण-

1. जोगिन्दर सिंह पुत्र महीपाल सिंह निवासी ग्राम शाहपुर कला थाना खुर्जा जनपद बुलन्दशहर, उम्र करीब 35 वर्ष। 2. सलमान खान पुत्र पप्पू सोलकी ग्राम शाहपुर कला थाना खुर्जा जनपद बुलन्दशहर, उम्र करीब 22 वर्ष।

3. विजय कुमार पुत्र बीरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम शाहपुर कला थाना खुर्जा जनपद बुलन्दशहर, उम्र 25 वर्ष। 4. हर्ष चौहान पुत्र भूपेन्द्र चौहान निवासी ग्राम शाहपुर कला थाना खुर्जा जनपद बुलन्दशहर, उम्र करीब 18 वर्ष। 5. दुष्यन्त चौधरी पुत्र मलखान सिंह निवासी ग्राम आसफपुरनार थाना जंगशन खुर्जा जनपद बुलन्दशहर, उम्र करीब 25 वर्षा

बरामदगी का विवरण-

कुल 66 अदद अलग अलग बैंक एटीएम डेबिट कार्ड व अलग अलग घटना से प्राप्त कुल रूपये में से खर्च के बाद बचे शेष 11000 रूपये व घटना में प्रयुक्त 05 अदद मोबाईल फोन और 01 अदद चार पहिया वाहन सियाज कार।

गिरफ्तारी करने वाली पलिस टीम का विवरण-

थाना कैण्ट वाराणसी पुलिस टीम

1. प्रभारी निरीक्षक अजय राज वर्मा

2.उ0नि0 मनोज कुमार तिवारी

3. उ0नि0 गौरव कुमार सिह

4 . हे0का0 बृजबिहारी ओझा

5. का0 सचिन मिश्रा

6. का0 अंकित मिश्रा

एस०ओ०जी० टीम वाराणसी

1. एस० ओ०जी० प्रभारी उ0नि0 मनीष कुमार मिश्रा

2.उ0नि0 आदित्य कुमार मिश्रा 3. हे0का0 ब्रह्मदेव सिंह

4. हे0का0 विजय शंकर राय

5.हे0का0 चन्द्रभान यादव 6. का० अविनाश शर्मा 7. का0 पवन कुमार तिवारी 8. का0 दिनेश कुमार 9. का० शंकर गौतम 10. का0 धर्मेन्द्र यादव 11. का० रमाशंकर यादव 12. का0 आशीष सिंह 13. चालक हे0का0 उमेश सिंह

सर्विलांस सेल वाराणसी 1.उ0नि0 अमित यादव

2.का0 दिवाकर बत्स

रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)