•   Saturday, 05 Apr, 2025
Varanasi Cantt Police team arrested a wanted vehicle thief Mithilesh Gautam alias Ajay

वाराणसी थाना कैण्ट पुलिस टीम द्वारा एक नफ़र वांछित शातिर वाहन चोर मिथिलेश गौतम उर्फ अजय गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना कैण्ट पुलिस टीम द्वारा एक नफ़र वांछित शातिर वाहन चोर मिथिलेश गौतम उर्फ अजय गिरफ्तार

कब्जे से चोरी की कुल 03 अदद मोटर साइकिल बरामद ।

पुलिस आयुक्त वाराणसी के चोरी लूट नकबजनी की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैंट के नेतृत्व में इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य व मुखबिर की सहायता से थाना कैण्ट पुलिस टीम द्वारा 1. मु0अ0सं0-0150/24 धारा 379/411/413/414 भा0द0वि0 थाना कैण्ट कमि० वाराणसी व 2. मु0अ0सं0-0060/24 धारा 379 भा०द०वि० थाना शिवपुर कमि० वाराणसी से संबंधित वांछित शातिर अभियुक्त 1 मिथिलेश गौतम उर्फ अजय पुत्र दुखहरन गौतम निवासी-कोइना थाना जलालपुर जौनपुर को आज दिनांक-18.04.2024 को समय करीच 13.05 बजे डीएम कम्पाउण्ड के पीछे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से व उसकी निशानदेही पर चोरी की कुल 03 अदद मोटर साइकिल को बरामद कर थाना कैण्ट पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का विवरण-दिनांक-17.04.2024 को वादी मुकदमा गोविन्द निषाद पुत्र स्वर) बनारस निषाद निवासी म0नं0 एस ए 17/273-के-1 सारंग तलाब नक्खी घाट थाना सारनाथ जनपद वाराणसी ने लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि दि0-03.04.2024 को अंश न्यूरो हास्पिटल के पास से उनकी मोटर साईकिल सं0-UP65CP 0380 सुपर स्पलेण्डर को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है, जिसके आधार पर थाना कैन्ट में मु0अ0सं0- 0150/2024 धारा 379 भा०द०वि० पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उ०नि० सूर्य प्रकाश पाण्डेय द्वारा संपादित की जा रही है।

विवरण पूछताछ- अभियुक्त मिथिलेश गौतम उर्फ अजय ने पूछताछ करने पर बताया कि यह बिना नं) प्लेट की मोटरसाइकिल हिरो सुपर स्पलेण्डर मैने अपने साथी विकास राय जो कि अभी यहां से आप लोगों को देखकर भाग गया है उसके साथ मिलकर स्वास्तिक उपवन के सामने शिवपुर वाराणसी से लगभग दो महिने पहले चुराया है, जिसे बेचने के लिये यहाँ खड़े होकर हम लोग ग्राहक का इन्तजार कर रहे थे कि आप लोगो ने मुझे पकड़ लिया। अभियुक्त मिथिलेश गौतम उर्फ अजय ने कड़ाई से पुछताछ करने पर बताया कि मैने अपने साथी विकास राय के साथ मिलकर और भी मोटर साइकिले बुरा कर यही डीएम कम्पाउड के पीछे झाडी मे छुपा कर खड़ी की है, जिसे मैं चलकर बरामद करा सकता हूँ। तत्पश्चात पकड़े गये अभियुक्त की निशानदेही पर डीएम कम्पाउड के पीछे झाडियों में छिपाकर रखी अन्य 02 मोटर साइकिल को बरामद किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

मिथिलेश गौतम उर्फ अजय पुत्र दुखहरन गौतम निवासी-कोइना थाना जलालपुर जौनपुर, उम्र करीब 25 वर्ष।

बरामदगी का विवरण-

1-01 अदद मोटर साइकिल हिरो सुपर स्पलेण्डर जिसका चेचिस नम्बर-MBLJAR036HGK06913, इंजन नम्बर-JA05EGHGK06645 ई-चालान एप पर चेक करने पर वाहन संख्या IP65 CX 3129 (मु0अ0सं0- 0060/2024 धारा 379 भादवि थाना शिवपुर से संबंधित)

2-01 अदद मोटर साइकिल बिना नं0 प्लेट जिसका चेचिस नं0 MBLHA10CGGHB43146 व इंजन नं0 HA10RGHB68853 ई-चालान एप पर चेक करने पर वाहन का रजि० नं0 UP65 CF 0258

3-01 अदद मोटर साइकिल हिरो सुपर स्पलेण्डर रंग काला रजि० नं0-UP65 CP 0380, चेचिस नं0- MBLJA05EWG9K25577 व इंजन नं0-JA05ECG9K13546 (मु0अ0सं0-150/2024 धारा 379

भा०द०वि० थाना केण्ट वाराणसी से संबंधित)

4-01 अदद एड्रायड मोबाइल फोन OPPO A55 रंग निला।

गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पलिस टीम का विवरण-

1.प्र0नि0 अजय राज वर्मा थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी।

2.30नि0 सत्यम यादव थाना केण्ट कमिश्नरेट वाराणसी।

3.30नि0 सूर्य प्रकाश पाण्डेय थाना केण्ट कमिश्नरेट वाराणसी। 
4.30नि0 आयुष पाण्डेय थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी। 5. हे0का0 बृजबिहारी ओझा थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी। 6. का0 सचिन मिश्रा थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी ।

7. का0 आशीष मिश्रा थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी। सर्विलांस सेल-हे0का0 दिवाकर वत्स ।

रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)