•   Saturday, 05 Apr, 2025
Varanasi Cantt Police team arrested accused Manish Kumar with 460 grams of illegal marijuana

वाराणसी कैंट पुलिस टीम ने 460 ग्राम अवैध गांजा के साथ अभियुक्त मनीष कुमार को किया गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना कैण्ट पुलिस टीम द्वारा 460 ग्राम अवैध गांजा के साथ अभियुक्त मनीष कुमार गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त कणा जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट के नेतृत्व में थाना कैण्ट पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखचिर की सूचना पर अभियुक्त मनीष कुमार पुत्र सुनील कुमार सिंह निवासी टुन्डू थाना मधुचन जिला धनबाद झारखंड को आज दिनांक-07.05.2024 को समय करीब 11.25 बजे पावर हाउस कैंटोनमेंट के पास थाना कैष्ट से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से कुल 460 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कैण्ट पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-170/2024 धारा 8/20 एन०डी०पी०एस० एक्ट पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ का विवरण- अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि मेरे झोले में नाजायज गांजा है जिसे मैं बेचने के लिए जा रहा था और आप लोगों को आता देखकर हड़बड़ा कर इधर-उधर भागने लगा लेकिन आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया। मैं गांजा बेचकर अपना जीवन यापन करता हूँ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

मनीष कुमार पुत्र सुनील कुमार सिंह निवासी टुन्डू थाना मधुबन जिला धनबाद झारखंड उम्र करीब 37 वर्षी

बरामदगी का विवरण-

कुल 46 ग्राम अवैध गांजा

गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-

1. उ0नि0 जमुना प्रसाद तिवारी थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी।

2. हे0का0 शिवाकान्त मिश्रा थाना कैष्ट कमिश्नरेट वाराणसी।

सोशल मीडिया सेल

पुलिस उपायुक्त

वरुणा जोन, कमिश्ररेट वाराणसी।

रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)