वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस रामनगर के आबादी बीच आटो में भरा जा रहा गैस हो सकती है बड़ी दुर्घटना


वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस रामनगर के आबादी बीच आटो में भरा जा रहा गैस हो सकती है बड़ी दुर्घटना
रामनगरःअब नागरिकों को खुद ही सचेत रहना होगा और जहां रहते हैं वहां होने वाले अवैध गैस रिफलिंग के खिलाफ आवाज उठानी होगी।वरना कभी भी बड़ी दुर्घटना के शिकार हो सकते है।ध्यान देना होगा कि कहीं आपके घर के आसपास भी घरेलू गैस सिलेंडर से सीएनजी रहित ऑटो व गाड़ियों में गैस तो नही भरा जा रहा है।अगर ऐसा है तो यह कभी भी जानलेवा साबित हो सकता है।इस तरह आबादी बीच चल रहे अवैध रिफलिंग करने वालों के खिलाफ संबंधित विभाग या क्षेत्र की पुलिस द्वारा अंकुश न लगाया जाना लोगों के मन में यक्ष प्रश्न खड़ा कर रहा है।जी हां रामनगर थाना क्षेत्र के सूजाबाद, भीटी,रामपुर, वारीगढ़ही सहित लगभग एक दर्जन से ज्यादा स्थान पर अवैध गैस रिफलिंग का कारोबार फल फूल रहा है।यहां घरेलू गैस सिलेंडर से छोटे गैस सिलेंडर में रिफलिंग के साथ ही गाड़ियों में भी गैस भरा जा रहा है, जो कभी भी बड़ी दुर्घटना को दावत दे सकता है।आए दिन गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने की घटनाओं से सबक नहीं लिया जा रहा है।घटनाओं के बाद आर्थिक क्षति के साथ ही जानमाल का भी नुकसान होता हैं।घटनाएं होने के बाद संबंधित विभाग व पुलिस द्वारा क्षेत्र में गैस रिफिंग करने वालों को खिलाफ अभियान चला कर कार्रवाई की जाता है लेकिन इसके बावजूद यह अवैध धंधा बदस्तूर जारी है।
रिपोर्ट- सजंय यादव..रामनगर वाराणसी
एआरटीओ ने स्कूली बसों को लेकर चलाया चेकिंग अभियान 24 के चालान 6 किए सीज

पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
