•   Thursday, 10 Apr, 2025
Varanasi Commissionerate Police Filling gas in auto in the populated area of ​​Ramnagar can lead to

वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस रामनगर के आबादी बीच आटो में भरा जा रहा गैस हो सकती है बड़ी दुर्घटना

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस रामनगर के आबादी बीच आटो में भरा जा रहा गैस हो सकती है बड़ी दुर्घटना

रामनगरःअब नागरिकों को खुद ही सचेत रहना होगा और जहां रहते हैं वहां होने वाले अवैध गैस रिफलिंग के खिलाफ आवाज उठानी होगी।वरना कभी भी बड़ी दुर्घटना के शिकार हो सकते है।ध्यान देना होगा कि कहीं आपके घर के आसपास भी घरेलू गैस सिलेंडर से सीएनजी रहित ऑटो व गाड़ियों में गैस तो नही भरा जा रहा है।अगर ऐसा है तो यह कभी भी जानलेवा साबित हो सकता है।इस तरह आबादी बीच चल रहे अवैध रिफलिंग करने वालों के खिलाफ संबंधित विभाग या क्षेत्र की पुलिस द्वारा अंकुश न लगाया जाना लोगों के मन में यक्ष प्रश्न खड़ा कर रहा है।जी हां रामनगर थाना क्षेत्र के सूजाबाद, भीटी,रामपुर, वारीगढ़ही सहित लगभग एक दर्जन से ज्यादा स्थान पर अवैध गैस रिफलिंग का कारोबार फल फूल रहा है।यहां घरेलू गैस सिलेंडर से छोटे गैस सिलेंडर में रिफलिंग के साथ ही गाड़ियों में भी गैस भरा जा रहा है, जो कभी भी बड़ी दुर्घटना को दावत दे सकता है।आए दिन गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने की घटनाओं से सबक नहीं लिया जा रहा है।घटनाओं के बाद आर्थिक क्षति के साथ ही जानमाल का भी नुकसान होता हैं।घटनाएं होने के बाद संबंधित विभाग व पुलिस द्वारा क्षेत्र में गैस रिफिंग करने वालों को खिलाफ अभियान चला कर कार्रवाई की जाता है लेकिन इसके बावजूद यह अवैध धंधा बदस्तूर जारी है।

रिपोर्ट- सजंय यादव..रामनगर वाराणसी
Comment As:

Comment (0)