•   Tuesday, 08 Apr, 2025
Varanasi Deputy Commissioner of Police Varuna Zone held a review meeting and gave necessary guidelin

वाराणसी आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन ने समीक्षा बैठक कर मातहतों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन ने समीक्षा बैठक कर मातहतों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश

आज दिनांक 28.01.2024 को पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन "श्री अमित कुमार" द्वारा मीटिंग कर आगामी लोक सभा चुनाव- 2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु तैयारियों की समीक्षा की गयी एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। इस दौरान शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु चुनाव से पूर्व अवैध शराब/मादक पदार्थ/अवैध शस्त्रों की तस्करी में संलिप्तता पाये जाने वाले अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही तथा अपराधियों (हिस्ट्रीशीटर/जिला बदर) की निगरानी/चेकिंग करने एवं गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी करने के आवश्यक दिशा- निर्देश दिये, साथ ही आगामी लोक सभा चुनाव में शान्ति एवं कानून व्यवस्था भंग करने वाले अपराधियों, असामाजिक तत्वों एवं शरारती तत्वों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये। जनपद की सीमाओं से लगे चेक पोस्ट/बैरियरों पर वाहन चेकिंग को और अधिक प्रभावी किये जाने एवं निरन्तर फुट पैट्रोलिंग सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।

उक्त मीटिंग में अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन/वरुणा जोन/अपराध, सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ, रोहनिया, कैण्ट तथा वरुणा जोन के समस्त थाना प्रभारी व वरुणा/गोमती जोन के समस्त चुनाव मुंशी मौजूद रहे।

रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)