•   Saturday, 05 Apr, 2025
Varanasi Kapsethi police station arrested accused Jeet Narayan Dubey with one illegal pistol of 315

वाराणसी थाना कपसेठी पुलिस ने अभियुक्त जीत नारायण दूबे को एक अदद अवैध तमंचा तीन सौ पन्द्रह बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस तीन सौ पन्द्रह बोर के साथ किया गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना कपसेठी पुलिस ने अभियुक्त जीत नारायण दूबे को एक अदद अवैध तमंचा तीन सौ पन्द्रह बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस तीन सौ पन्द्रह बोर के साथ किया गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 17.04.2024 को थाना कपसेठी पुलिस द्वारा कालिका धाम चौराहे के पास सघन चेकिंग के दौरान अभियुक्त जीत नारायण दूबे को 01 अदद अवैध तमंचा 0.315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 0.315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कपसेठी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 055/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*अभियुक्त से पूछताछ का विवरण-*

अभियुक्त उपरोक्त नें पूछताछ में बताया कि वह बिहार से तमंचा व कारतूस खरीदा था। शौकिया अपने पास रखता है। 

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*

1. जीत नारायण दूबे उर्फ बब्लू पुत्र राम लोलारक निवासी ग्राम किसौड़ा सुरियावा थाना सुरियावा जनपद भदोही उम्र करीब 32 वर्ष ।

*बरामदगी का विवरण –*

01 अदद तमंचा 0.315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 0.315 बोर । 

*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*

1. मु0अ0सं0 055/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कपसेठी, कमिश्नरेट वाराणसी।

2. मु0अ0सं0- 152/2018 धारा-  60 आबकारी अधि0 थाना- सुरियाँवा जनपद भदोही।

3. मु0अ0सं0- 174/2018 धारा- 379/411/414/419/420/467/468 भादवि0 थाना- सुरियाँवा जनपद भदोही।

4. मु0अ0सं0- 176/2018 धारा- 379/411/414/419/420/467/468 भादवि0 थाना- सुरियाँवा जनपद भदोही।

5. मु0अ0सं0- 177/2018 धारा- 379/411 भादवि0 थाना- सुरियाँवा जनपद भदोही।

*पुलिस टीम का विवरण-*

1. थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, थाना कपसेठी, जनपद वाराणसी कमिश्नरेट ।

2. उ0नि0 जगदम्बा चौकी प्रभारी कालिका बाजार, थाना कपसेठी, जनपद वाराणसी कमिश्नरेट ।

3. हे0का0 उपेन्द्र यादव, थाना कपसेठी, जनपद वाराणसी कमिश्नरेट ।

4. हे0का0 राजकिशोर, थाना कपसेठी, जनपद वाराणसी कमिश्नरेट ।

 

      *सोशल मीडिया सेल*

*पुलिस उपायुक्त, गोमती ज़ोन*

     *कमिश्नरेट वाराणसी।*

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)