वाराणसी लंका कमिश्नरेट वपुलिस ने चोरी के 04 अदद मोबाइल फोन के साथ 01 नफर चोर थाना लंका पुलिस द्वारा गिरफ्तार


वाराणसी लंका कमिश्नरेट वपुलिस ने चोरी के 04 अदद मोबाइल फोन के साथ 01 नफर चोर थाना लंका पुलिस द्वारा गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा चोरी व मोबाइल छिनैती की बढ़ती घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं चोरी गयी सम्पत्ति की बरामदगी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में दिनांक 03.01.2024 को लंका पुलिस द्वारा नवीन काशी विश्वनाथ मन्दिर परिसर से 01 नफर अभियुक्त गोपाल पटेल पुत्र रमेश पटेल निवासी एन 11/42 खोजवां, थाना भेलूपुर, कमि0 वाराणसी उम्र 40 वर्ष को समय करीब 02.00 बजे (दिन) गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*अपराध विवरण/ आपराधिक इतिहास -*
1. मु0अ0सं0 003/2024 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना लंका, कमि0 वाराणसी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता-*
1. गोपाल पटेल पुत्र रमेश पटेल निवासी एन 11/42 खोजवां, थाना भेलूपुर, कमि0 वाराणसी उम्र 40 वर्ष ।
*गिरफ्तारी का दिनांक व समय-* दिनांक गिरफ्तारी 03/01/2024 को समय 02.00 बजे (दिन) नवीन काशी विश्वनाथ मन्दिर परिसर, थाना क्षेत्र लंका, कमि0 वाराणसी
*विवरण बरामदगी*
अभियुक्त के कब्जे से (कुल 04 अदद मोबाइल फोन बरामद)
1. 01 अदद एण्ड्राइड मोबाइल फोन रियलमी 9 (मो0नं0 नं0 9125324334) बरामद ।
2. 01 अदद एण्ड्राइड मोबाइल फोन जियो कम्पनी (IMEI 1- 354488206563651 व IMEI 2- 354488207735977) बरामद ।
3. 01 अदद कीपैड मोबाइल फोन सैमसंग कम्पनी (IMEI- 350447/14/418029/5 व IMEI-2- 354488207735977) बरामद ।
4. 01 अदद कीपैड मोबाइल फोन आईकाल कम्पनी (IMEI1- 359298070171605 व IMEI 2- 35929807011613) बरामद ।
*पूछताछ विवरण-*
अभियुक्त द्वारा उसके कब्जे से बरामद मोबाइल फोन के बारे में पूछने पर बताया कि साहब ये मोबाइल फोन चोरी के हैं जिनको मैने नवीन काशी विश्वनाथ मन्दिर परिसर से चुराया है। मोबाइल फोन चुराकर मैं ग्राहक ढुंढकर इन्हे बेच देता हूँ जिससे मिलने वाले पैसों से अपना व अपने परिवार का गुजारा करता हूँ। आज ये मोबाइल चुराकर मैने भागने की कोशिश की, किन्तु आप लोगों द्वारा पकड़ा गया। साहब, मुझसे गलती हो गयी है। मैने लालच में आकर ऐसा किया है। आगे से मैं ऐसा काम नहीं करूंगा ।
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम*
1. प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
2. हे0का0 विकेन्द्र यादव, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी ।
3. का0 अनिल कुमार यादव, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी ।
4. का0 आशीष कुमार तिवारी, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
5. का0 कमल सिंह यादव, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
