•   Monday, 07 Apr, 2025
Varanasi Lanka Police arrested 01 thief along with 01 motorcycle stolen by Thana Lanka Police

वाराणसी लंका पुलिस ने चोरी की 01 अदद मोटरसाइकिल के साथ 01 नफर चोर थाना लंका पुलिस द्वारा गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी लंका पुलिस ने चोरी की 01 अदद मोटरसाइकिल के साथ 01 नफर चोर थाना लंका पुलिस द्वारा गिरफ्तार

 

 पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा चोरी की बढ़ती घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं चोरी गयी सम्पत्ति की बरामदगी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में दिनांक 22.12.2023 को लंका पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर 01 नफर अभियुक्त रिकेश कुमार पुत्र मुन्ना साव निवासी ग्राम मैदीकला पो0 बउरीसराय थाना खुदागंज जिला नालंदा बिहार उम्र 20 वर्ष को लौटूबीर मन्दिर के पास से करीब 20.50 बजे गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

*अपराध विवरण/ आपराधिक इतिहास -* 

1. मु0अ0सं0 511/2023 धारा 411/413 भादवि थाना लंका, कमि0 वाराणसी ।

2. मु0अ0सं0 0361/2023 धारा 379 भा0द0वि0 थाना अलीनगर, जनपद चन्दौली ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता-*  

1. रिकेश कुमार पुत्र मुन्ना साव निवासी ग्राम मैदीकला पो0 बउरीसराय थाना खुदागंज जिला नालंदा बिहार उम्र 20 वर्ष ।

*गिरफ्तारी का दिनांक व समय-*  दिनांक घटना 22/12/2023 को  समय 20.50 बजे लौटूबीर मन्दिर के पास, थाना क्षेत्र लंका, कमि0 वाराणसी

*विवरण बरामदगी* 

1. 01 अदद चोरी की मोटरसाइकिल CD - DLX बिना नम्बर प्लेट की जिसका चेचिस नं0 06F29F41898 अभियुक्त के कब्जे से बरामद ।

*पूछताछ विवरण-*

अभियुक्त द्वारा उसके कब्जे से बरामद मोटर साइकिल के बारे में पूछने पर बताया कि मोटर साइकिल चोरी की हैं जिसको मै बेचने के लिए ले जा रहा था कि आप लोगों ने पकड़ लिया। साहब मुझे नशे की लत लग गयी है जिसको पूरा करने के लिए मैं आसपास के इलाकों से मोटरसाइकिलें चोरी करके ग्राहक की तलाश कर उचित कीमत पर बेच देता हूँ । साहब, मुझसे गलती हो गयी है मैने लालच में आकर ऐसा किया है, आगे से मैं ऐसा काम नहीं  करूंगा । 

 

*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम* 

1. प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

2. उ0नि0 शिवाकर मिश्रा, चौकी प्रभारी बीएचयू, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी ।

3. उ0नि0 आदित्य कुमार राय, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी ।

4. का0 अनिल कुमार यादव, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी ।

5. का0 सर्वेश सिंह, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी ।

6. हे0का0 कृष्णानन्द राय, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

7. का0 कमल सिंह यादव, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)