वाराणसी थाना लक्सा पुलिस द्वारा नाजायज गांजा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार


वाराणसी थाना लक्सा पुलिस द्वारा नाजायज गांजा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम तथा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध व थानाध्यक्ष लक्सा के नेतृत्व में थाना लक्सा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अशोक कुमार गुप्ता पुत्र छेदीलाल गुप्ता निवासी ए 34/13 तेलियाना, हनुमान फाटक थाना आदमपुर वाराणसी उम्र 48 वर्ष को कालीमठ से शनि मन्दिर के पास से दिनांक- 08.04.2024 को नाजायज 650 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना लक्सा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0024/2024 धारा 8/20 NDPS Act में लक्सा पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुछताछ अभियुक्त अभियुक्त अशोक कुमार गुप्ता उपरोक्त से मुकदमा उपरोक्त के सम्बन्ध में पूछताछ करनें
पर अपनें जुर्म को स्वीकार कर करते हुए अपनी गलती की बार बार मांफी मांगते हुए बता रहा है कि साहब मैं तेलियाना हनुमान फाटक के पास का रहने वाला हूँ मै लंका व भेलूपुर जाकर फुटकर में गांजा बेचा करता हूँ। कल मैं गलियों में गांजा पीनें व खरीदनें वालों की तलाश में था उसी समय आप लोगो ने मुझे पकड़ लिया।
विवरण अभियुक्तः-
1. अशोक कुमार गुप्ता पुत्र छेदीलाल गुप्ता निवासी ए 34/13 तेलियाना, हनुमान फाटक थाना आदमपुर वाराणसी उम्र 48 वर्ष।
गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थानः दिनांक 08.04.2024, स्थान- कालीमठ से शनि मन्दिर के पास थाना लक्सा, कमिश्नरेट वाराणसी।
बरामदगी का विवरण नाजायज 650 ग्राम गांजा।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीमः -
1. उ0नि0 मनोज कुमार कोरी, थानाध्यक्ष, थाना लक्सा कमिश्नरेट वाराणसी
2. उ0नि0 जय प्रकाश पाण्डेय थाना लक्सा, कमिश्नरेट वाराणसी।
3. हे0का0 प्यारेलाल थाना लक्सा कमिश्नरेट वाराणसी
4. का0 दिलीप कुमार थाना लक्सा कमिश्नरेट वाराणसी
रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
