वाराणसी चौकी इंचार्ज ब०रे०का० ने असामाजिक तत्वों के विरूद्ध क्षेत्र में चलाया अभियान


Varanasi ki aawaz
वाराणसी चौकी इंचार्ज ब०रे०का० ने असामाजिक तत्वों के विरूद्ध क्षेत्र में चलाया अभियान
वाराणसी:- वाराणसी के मंडुआडीह थानांतर्गत बरेका व ककरमत्ता उत्तरी क्षेत्र में काफी दिनों से असामाजिक तत्वों का कई स्थानों पर जमावड़ा शाम होते ही डीएलडब्ल्यू पेट्रोल पंप ककरमत्ता पर सुरु हो जाता है स्थानीय लोगो की सूचना पर अपने हमराहियों के साथ बरेका चौकी इंचार्ज विनोद पटेल ककरमत्ता पेट्रोल पंप पर देर शाम पहुंचे तो असामाजिक तत्वों में खलबली मच गई और वे इधर उधर भागने लगे लावारिस पड़ी गाड़ियों का चौकी इंचार्ज ने चालान किया व ककरमत्ता उत्तरी क्षेत्र में फूट पेट्रोलिंग कर लोगो व सामाजिक कार्यकर्ताओं से बातचीत कर उन्हें अपना मोबाईल नंबर भी दिया।

पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
