•   Sunday, 06 Apr, 2025
Varanasi Outpost Incharge Bareka launched a campaign against anti social elements in the area

वाराणसी चौकी इंचार्ज ब०रे०का० ने असामाजिक तत्वों के विरूद्ध क्षेत्र में चलाया अभियान

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी चौकी इंचार्ज ब०रे०का० ने असामाजिक तत्वों के विरूद्ध क्षेत्र में चलाया अभियान


वाराणसी:- वाराणसी के मंडुआडीह थानांतर्गत बरेका व ककरमत्ता उत्तरी क्षेत्र में काफी दिनों से असामाजिक तत्वों का कई स्थानों पर जमावड़ा शाम होते ही डीएलडब्ल्यू पेट्रोल पंप ककरमत्ता पर सुरु हो जाता है स्थानीय लोगो की सूचना पर अपने हमराहियों के साथ बरेका चौकी इंचार्ज विनोद पटेल ककरमत्ता पेट्रोल पंप पर देर शाम पहुंचे तो असामाजिक तत्वों में खलबली मच गई और वे इधर उधर भागने लगे लावारिस पड़ी गाड़ियों का चौकी इंचार्ज ने चालान किया व ककरमत्ता उत्तरी क्षेत्र में फूट पेट्रोलिंग कर लोगो व सामाजिक कार्यकर्ताओं से बातचीत कर उन्हें अपना मोबाईल नंबर भी दिया।

रिपोर्ट- अनुराग पाण्डेय. संवाददाता वाराणसी
Comment As:

Comment (0)