वाराणसी थाना भेलूपुर पुलिस द्वारा डकैती के मुकदमे का पचीस हजार रुपये का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार


वाराणसी थाना भेलूपुर पुलिस द्वारा डकैती के मुकदमे का 25000 रुपये का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम तथा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओं के सपफल अनावरण एव वाछिल फरार अभियुकों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के नेतृत्व में थाना भेलूपुर की पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना एवं सर्विलांस की मदद से मु0अ0स0-220/2023 धारा 395/147/323/504/506 भा०८०नि० थाना भेलूपुर कमिश्ररेट वाराणसी से संबंधित वांछित अभियुक्त अनुभव कुमार पाण्डेय पुत्र रवीन्द्र कुमार पाण्डेय नि० भिटारी रोड नई बस्ती थाना लोहता कमि० वाराणसी को दिनाक 01.04.2024 को रेलवे स्टेशन अमेठी के पास से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही संपादित की जा रही है। अभियुक्त के विरुद्ध मा) न्यायालय से एनमीडब्ल्यू/धारा 82/83 सीआरपीसी का प्रोसेस जारी है जिसके विरुद्ध श्रीमान डीसीपी जोन काशी महोदय द्वारा 25000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया
गया था।
घटना का विवरण वादी मुकदमा विक्रम रिव्ह पुत्र जवान जी निवास मकवाना थाना धानरूमा जनपद पाटन गुजरात प्रान्त ने दिनांक 05.06.2023 को थाना स्थानीय पर लिखित सूचना किया कि दि0 29.05.2023 को में वाराणसी स्थित आदि शंकराचार्य कालोनी बैजनाथा स्थित आफिस पर लगभग साढ़े नौ बजे (9.30) रात में गेट पर खड़ा था कि दो गाडी से अजीत मिश्रा सारनाथ वाराणसी अपने लगभग 10 से 12 साथियों असलहे के साथ आकर मुझे मारते पीटते घर के अन्दर ले गया गाली गुमा देते हुए जान से मारने की धमकी देकर (मेरे व्यापार का कलेक्शन किया हुआ कैश लगभग 1,40,00,000 (एक करोड़ चालीस लाख रुपया लूट ले गये।
विवरण पूछताछ पूछने पर बता रहा है कि दि० 29.05.2023 को सायं घटना के समय मैं भी अजीत मिश्रा के कहने पर उनके साथ इनेबा नाही लेकर मैं गया था। अजीत मिश्रा के साथ घनश्याम मिश्रा, वसीम खान, प्रदीप पाण्डेय और पुलिस गाडी से पुलिस वाले बैजनत्चा कालोनी में पहुंचे थे। वहाँ पर गुजरात के लोगों से काफी पैसा बरामद हुआ था। एक बोरी नोट पुलिस वालों ने अपने गाड़ी में रख लिया था और दूरत्री बोरी नोट को अजीत मिश्रा ने मेरी गाडी में रखा लिया था जो अपने घर में अजीत मिश्रा ने उत्तरवा लिया था अजीत मिश्रा ने कहा था कि आपका हिस्सा बाद में दूंगा। लेकिन जब पुलिस केस हो गया तो हमलोग भाग गये थे और हम पैसा लेने अजीत मिश्रा के पास नहीं गये।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1. अनुभव कुमार पाण्डेय पुत्र रवीन्द्र कुमार पाण्डेय नि० भिटारी रोड नई बस्ती धाना लोहता कमि० वाराणसी मूल निवासी ग्राम जमीदार पाण्डेय का पुरया थाना अन्तू जिला प्रतापगढ़ उम्र कारीब 28 वर्ष।
अपराधिक इतिहास
01. मु० अ०सं० 220/2023 भारा 395/147/323/504/506 भादवि थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी। 02. मु०अ०सं० 352/2023 धारा 174 ए भादवि0 थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी। 03. मु०अ०स० 375/2018 धारा 60/63 आबकानी एक्ट थाना अलीनगर जनपद चंदौली।
गिरफ्तारी करने वाली पलिस टीम का विवरण-
1. प्र०नि० विजय कुमार शुक्ला थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी। उ०नि० श्री वरुण शाही थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी।
उ०नि० शैलेन्द्र कुमार सिंह थाना भेलूपुर कमि वाराणसी।
का0 3852 सुभीत साही थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी।.
का03436 संदीप सिंह थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी। का० अवनी कुमार सर्विलांस सेल कमि० वाराणसी।
रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
