•   Tuesday, 08 Apr, 2025
Varanasi Police Station Chowk recovered 12 kilos 400 grams of banned Chinese Manjha which was causin

वाराणसी थाना चौक पुलिस द्वारा जीवन भय कारित करने वाले प्रतिबन्धित चाइनीज माँझा बारह किलों चार सौ ग्राम बरामद व एक अभियुक्त गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

थाना चौक पुलिस द्वारा जीवन भय कारित करने वाले प्रतिबन्धित चाइनीज माँझा 12.400 कि. ग्रा. बरामद व एक अभियुक्त गिरफ्तार।

पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन महोदय वाराणसी द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त ज़ोन काशी राम सेवक गौतम महोदय के आदेश के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त चन्द्रकान्त मीणा ज़ोन काशी महोदय के पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध अवधेश कुमार पाण्डेय महोदय के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी प्रवीण कुमार महोदय की टीम द्वारा दिनांक 14.01.2024 को समय 22.19 बजे छत्तातले स्थित एक पंतग की दुकान से एक अभियुक्त मो० गयासुद्दीन पुत्र शहाबुद्दीन निवासी CK 43/57 गोविन्दपुरा छत्तातले, थाना चौक कनिश्नरेट वाराणसी उम्र 32 वर्ष को एक प्लास्टिक की हरी बोर में 12.400 कि.ग्रा. प्रतिबन्धित चाइनीज मांझा के साथ गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अभियोग का विवरणः- मु0अ0सं0 11/2024 धारा 291/336 IPC व 5/15 'पर्यावरण संरक्षण अधिनियम' 1986 थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी।

अभियुक्त का विवरणः - मो० गयासुद्दीन पुत्र शहाबुद्दीन निवासी CK 43/57 गोविन्दपुरा छत्तातले, थाना चौक कमिश्नरेट

वाराणसी उम्र 32 वर्ष।

बरामदगी का विवरण:- 12.400 कि.ग्रा. प्रतिबन्धित चाइनीज मांझा।

घटना का विवरण:- दिनांक 14.01.2024 को थाना चौक पुलिस द्वारा गस्त के दौरान मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि छत्तातले स्थित एक पंतग की दुकान में प्रतिबन्धित चायनिज माँझा बेचा जा रहा है। मुखबिर खास के बताये दुकान पर एक बारगी पहुंचकर दबिश दिया गया तो दुकान पर एक व्यक्ति मिला जिससे उसका नाम- पता पूछा गया तो वह घबराने लगा तथा और दबाव देकर पूछा गया तो उसने अपना नाम मो० गयासुद्दीन पुत्र शहाबुद्दीन निवासी CK 43/57 गोविन्दपुरा छत्तातले, थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी उम्र 32 वर्ष बताया। दुकान में रखे बोरे को देखा गया तो उसमें काफी मात्रा में चाइनीज मांझा मिला। जिस सम्बन्ध में दुकानदार से जीवन भय कारित करने वाले प्रतिबन्धित चाइनीज माँझा बेचने का लाइसेन्स मांगा गया तो दिखाने से कासिर रहा। मौके से प्रतिबन्धित चायनीज माँझा को बरामद कर तथा गिरफ्तार अभियुक्त को थाना लाया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार करने वाली टीमः -

1. प्रवीण कुमार, थाना प्रभारी, थाना-चौक, कमिश्नरेट वाराणसी

2. उ0नि0 दिनेश पाल, चौकी प्रभारी काशीपुरा, थाना चौक, कमि० वाराणसी

3. उ0नि0 कुमार गौरव सिह, चौकी प्रभारी दालमण्डी, थाना चौक, कमि० वाराणसी

4. उ0नि0 आलोक कुमार यादव, थाना चौक, कनि० वाराणसी

5 . का0 अरविन्द कुमार यादव, थाना चौक, कमिश्नरेट वाराणसी 6. का0 शैलेन्द्र सिंह, थाना चौक, कमिश्नरेट वाराणसी

7. का0 मदन कुमार, थाना चौक, कमिश्नरेट वाराणसी

8. का0 पवन कुमार त्रिपाठी, थाना चौक, कमिश्नरेट वाराणसी।

रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)