•   Monday, 07 Apr, 2025
Varanasi Police Station Lanka Commissionerate Police arrested two interstate arms smugglers and reco

वाराणसी थाना लंका कमिश्नरेट पुलिस ने दो नफर अंतरराज्यीय असलहा तस्कर गिरफ्तार कब्जे से तीन सौ पन्द्रह बोर के दो अवैध तमन्चे बरामद

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना लंका कमिश्नरेट पुलिस ने दो नफर अंतरराज्यीय असलहा तस्कर गिरफ्तार कब्जे से तीन सौ पन्द्रह बोर के दो अवैध तमन्चे बरामद

पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा गम्भीर अपराधों की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका शिवाकान्त मिश्र के कुशल नेतृत्व में दिनांक 26.02.2024 को उ0नि0 अजय कुमार चौकी प्रभारी नगवा व हमराह पुलिस बल द्वारा सघन चेकिंग के दौरान 02 व्यक्तियों को अवैध देशी तमंचों के साथ सामने घाट जजेज गेस्ट हाउस के पास से हिरासत में लिया गया जिनसे उक्त असलहों से सम्बन्धित लाइसेंस मांगा गया, परन्तु प्रस्तुत नही कर सके। पकड़े गये व्यक्तियों को कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय करीब 23.40 बजे गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

*अपराध विवरण-*

1. मु0अ0सं0-0065/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी। 

2. मु0अ0सं0-0066/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम-पता-*

1. पिन्टु कुमार बिन्द पुत्र सिद्धु बिन्द निवासी ग्राम केशरी पोस्ट छोटका अमाँव थाना चाँद जिला कैमूर भभुआ बिहार उम्र करीब 25 वर्ष ।

2. सुजीत पटेल पुत्र स्व0 लव सिंह निवासी ग्राम केशरी पोस्ट छोटका अमाँव थाना चाँद जिला कैमूर भभुआ बिहार उम्र करीब 20 वर्ष ।

*गिरफ्तारी का दिनांक व समय-*  दिनांक घटना 26/02/2024 को  समय 23.40 बजे

*विवरण बरामदगी-*

1. अभियुक्त पिन्टु कुमार बिन्द के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर बरामद ।

2. अभियुक्त सुजीत पटेल के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर बरामद ।

3. एक अदद मोटरसाइकिल टीवीएस अपाचे चेसिस नम्बर MD6256K25P3605937 बिना कागजात के बरामद व 207 एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत सीज ।

 

*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम*

1. प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी। 

2. उ0नि0 अजय कुमार, चौकी प्रभारी नगवा, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी ।

3. का0 सतीश कुमार,  थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी ।

4. का0 रामसुरेश यादव, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी ।

5. हे0का0 जितेन्द्र सिंह, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी ।

6. मनोज कुमार सिंह, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी ।

7. का0 वीरेन्द्र यादव, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी ।

8. का0 अमित कुमार शुक्ला, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी ।

9. का0 सूरज कुमार भारती, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी ।

रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)