वाराणसी रामनगर पुलिस ने 27 गोवंश बरामद एक तस्कर गिरफ्तार


वाराणसी रामनगर पुलिस ने 27 गोवंश बरामद एक तस्कर गिरफ्तार
रामनगरःपुलिस ने बीती रात एक ट्रक से 27 गोवंश को बरामद किया है।ट्रक में क्रूरता पूर्वक व बेतरतीब लादे जाने के कारण सात गोवंश की मौत भी हो गई जबकि 20 गौवंश जिंदा हैं।इस दौरान पुलिस ने एक गौ तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया।पकड़े गए गौ तस्कर के खिलाफ कानपुर के महाराजपुर थाने में भी पिछले साल पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बताया कि चौकी प्रभारी भीटी जयप्रकाश सिंह व उप निरीक्षक अनिल राजपूत सहित अन्य पुलिसकर्मी टेंगरामोड़ स्थित पुलिस चौकी के समीप वाहनों की जांच कर रहे थे।इसी दौरान एक ट्रक पुलिस को देखकर सड़क किनारे लगाकर खड़ा हो गया।पुलिस को आशंका हुई तो जांच के लिए पुलिसकर्मी ट्रक की तरफ जाने लगे,यह देख चालक गाड़ी छोड़कर भागने लगा।जिसे पुलिसकर्मियों ने दौड़ाकर पकड़ लिया।पुलिस ने ट्रक में बंधे तिरपाल को हटाकर देखा तो उसमें बेतरतीब तरीकें से गौवंश बांधे गये थे।पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया गोतस्कर मध्य प्रदेश में सतना जिला के कोलगवां थाना के आदर्शनगर गांव निवासी जिवेन्द्र वर्मा(35) है।
रिपोर्ट- एस के यादव..रामनगर वाराणसी
पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
