•   Saturday, 05 Apr, 2025
Varanasi UP ATS team arrested 4 members of inter state arms smuggling gang from Varanasi and Noida

वाराणसी यूपी एटीएस की टीम ने वाराणसी और नोएडा से इंटर स्टेट असलहा तस्कर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी यूपी एटीएस की टीम ने बुधवार को वाराणसी और नोएडा से इंटर स्टेट असलहा तस्कर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है

आरोपियों के पास से एक स्टेनगन 9 एमएम, .32 बोर की 3 पिस्टल, 6 मैगजीन, 5 मोबाइल और 13,500 रुपए बरामद हुए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने मध्य प्रदेश के खंडवा से अवैध असलहे खरीदा था। फिर उन्हें दिल्ली में बेचा गया था। 

पकड़े गए चारों आरोपियों की शिनाख्त दिनेश कुमार, रितेश पांडेय, सत्यम कुमार निवासी बक्सर, बिहार और अंकित कुमार निवासी वजीरपुर, दिल्ली के रुप में हुई है। पूर्व में इस गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेजा गया था। 

यूपी एटीएस को कुछ समय से सूचना मिल रही थी कि एक गिरोह मध्य प्रदेश और बिहार से सस्ते दाम में असलहे खरीद कर बिहार, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में बेच कर कमाई करता है।

यूपी एटीएस की वाराणसी इकाई ने बुधवार को वाराणसी से बक्सर जाने की तैयारी कर रहे दिनेश और रितेश को गिरफ्तार किया। दोनों से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर एटीएस की नोएडा इकाई ने हापुड़ से अंकित और सत्यम को भी पकड़ लिया।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे लोग अपने गिरोह के सदस्यों के साथ खंडवा जाकर कुछ असलहे खरीदे थे। दो लोग असलहा खरीदवाकर बक्सर वापस चले गए थे। आरोपी दिल्ली के रहने वाले अपने सहयोगी सत्यम सिंह से वार्ता कर खरीदे हुए असलहों को बेचने के लिए दिल्ली चले गए थे। वहां कुछ दिन रूकने के बाद सत्यम के सहयोग से उनमें से दो असलहे बेच दिए थे, जिसका हिस्सा दोनों के पास था, जो बरामद हुआ है।

आरोपियों ने बताया कि उनके गिरोह के बलिया निवासी छह असलहा तस्कर बीती 31 जनवरी को बलिया जिले की दुबहड़ थाने की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए थे। फिर, 16 फरवरी को बिहार निवासी एक असलहा तस्कर को गाजीपुर जिले की पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)