•   Tuesday, 08 Apr, 2025
Varanasi Veer Bahadur Singh a Czar of a finance company was shot dead by miscreants on a flyover in

वाराणसी वाराणसी में एक फ्लाईओवर पर बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के एक सीजर वीर बहादुर सिंह की गोली मारकर हत्या

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी इंस्टालमेंट मांगने पर कार सवारों ने फाइनेंस कंपनी के सीजर की गोली मारकर की हत्या सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस


वाराणसी वाराणसी में एक फ्लाईओवर पर बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के एक सीजर वीर बहादुर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी

फूलपुर थाना क्षेत्र स्थित बाबतपुर फ्लाईओवर पर दिन-दहाड़े इस गोलीकांड को अंजाम दिया गया है। 

यह हादसा उस जगह हुआ, जहां पर हर मिनट 20-30 गाड़ियां गुजरती हैं। इस दौरान काफी देर तक सड़क पर खून के छींटे पड़े रहे। बदमाशों के फरार होने के बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस सड़क पर तड़प रहे वीर बहादुर को सिंह मेडिकल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मृतक वीर बहादुर सिंह ने बकाया इंस्टॉलमेंट के लिए एक कार को रोका, तो उसमें सवार बदमाशों ने वीर बहादुर पर फायरिंग कर दी और फरार हो गए। बाबतपुर फ्लाईओवर पर जहां गोली मारी गई, उस एरिया को पूरी तरह से घेर दिया गया है। फायरिंग देख कई वाहन वाले तेजी से गुजर गए। बदमाशों के जाने के बाद वहां से राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। 

सूचना पर बाबतपुर चौकी प्रभारी प्रीतम पांडेय, अपर पुलिस उपायुक्त टी श्रवण और बड़ागांव थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। मृतक की पहचान पलही पट्टी निवासी वीर बहादुर सिंह के तौर पर हुई। पुलिस ने बताया कि वह एक फाइनेंस कंपनी में काम करते थे। परिजनों को सूचित कर दिया है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से हमलावरों की पहचान करने में जुटी हुई है।

रिपोर्ट- विकास दत्त मिश्रा. जिला वाराणसी
Comment As:

Comment (0)