•   Sunday, 06 Apr, 2025
Varanasi accused accused of prostitution carrying a reward of twenty five thousand rupees arrested b

वाराणसी देह व्यापार के आरोप में वांछित पच्चीस हजार रुपये का इनामिया अभियुक्त थाना भेलपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी देह व्यापार के आरोप में वांछित पच्चीस हजार रुपये का इनामिया अभियुक्त थाना भेलपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्श्रेरट वाराणसी द्वारा गम्भीर अपराधों एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर महोदय के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना भेलूपुर मय पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-0211/2023 धारा 3/4/5/6/7 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम से संबंधित वांछित व 25000 रुपये का इनामिया अभियुक्त योगेश सिंह पुत्र जंगबहादुर सिंह निवासी स्थायी पता ग्राम जमुई थाना मड़िहान जिला मिर्जापुर हाल पता म०न0 एस 21/116 जी -1 खजुरी पाण्डेयपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी उम्र 27 वर्ष को मोती झील महमूरगंज हनुमान मंदिर के पीछे से दिनांक 13.03.2024 को नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।

अपराध विवरण- मु0अ0सं0- 0211/2023, धारा- 3/4/5/6/7 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम, थाना-भेलूपुर, कमिश्नरेट-वाराणसी।

बरामदगी विवरण - 04 अदद मोबाइल।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता अभियुक्त योगेश सिंह पुत्र जंगबहादुर सिंह निवासी स्थायी पता ग्राम जमुई

थाना मड़िहान जिला मिर्जापुर हाल पता म0न0 एस 21/116 जी -1 खजुरी पाण्डेयपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर

वाराणसी उम्र 27 वर्ष।

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान- दिनांक 13.03.2024 को स्थान- मोती झील महमूरगंज हनुमान मंदिर के पीछे

से।

गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम

1. प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार शुक्ला थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी। 2. निरीक्षक अपराध आफताब आलम थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी।

3. उ0नि0 विवेक कुमार पाठक चौकी प्रभारी महमूरगंज थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी।

4. का0 सुनील रजक थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी।

5. का0 प्रेमचन्द्र दूबे थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी।

सोशल मीडिया सेल

कार्यालय पुलिस उपायुक्त

जोन-काशी, कमिश्नरेट

वाराणसी।

रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)