•   Sunday, 06 Apr, 2025
Varanasi brother who went out to take medicine was crushed to death by a speeding truck the reason f

वाराणसी भाई के साथ दवा लेने निकली बहन को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला मौत खराब सड़क बनी हादसे की वजह

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी भाई के साथ दवा लेने निकली बहन को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला मौत खराब सड़क बनी हादसे की वजह


फूलपुर थानाक्षेत्र के नेवादा बाजार में बुधवार की सुबह दवा लेने जा रही युवती को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया, 

जिससे उसकी मौके पर हुई मौत हो गयी। घटना के समय युवती अपने भाई के साथ दवा लेने पैदल ही जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार खराब सड़क की वजह से ट्रक पटरी पर आ गया और युवती को कुचलते हुए निकल गया। 

फिलहाल ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने ट्रक को जौनपुर जनपद के नोनारी मंडी के पास पकड़ लिया और चालक को गिरफ्तार कर लिया है। 

युवती की शिनाख्त फूलुपर थाना के धौरा गांव निवासी संजय सिंह की बेटी रितिका सिंह (20) के रूप में हुई है। 

इस सम्बन्ध में रितिका के भाई विशाल ने रोते हुए बताया कि दीदी और मैं दवा खरीदने बरही नेवादा बाजार आये थे। 

बरही नेवादा की सड़कें खराब होने के कारण विशाल सिंह अपनी स्कूटी को खड़ा कर दिया था और पैदल ही बहन के साथ दवा लेने जा रहे थे तभी अनयंत्रित ट्रक ने पीछे से रितिका को टक्कर मार दी और कुचलते हुए वहां से फरार हो गया। 

प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत इसकी सूचना डायल-112 पर सूचना दी। ट्रक लेकर भाग रहे चालक को डायल-112 के पुलिस रिस्पांस व्हीकल (PRV) ने पीछा कर जौनपुर जिले की नोनारी मंडी के समीप से पकड़ा। फूलपुर थाने की पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सड़क खराब होने की वजह से ट्रक चालाक ट्रक को लेकर बहुत ज्यादा बाएं आ गया और उसकी जद में रितिका आ गयी। सड़क यदि ठीक होती तो यह हादसा नहीं होता।

रिपोर्ट- संजय कुमार गुप्ता. संवाददाता थाना कपसेठी. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)