Varanasi incharge Inspector Lanka patrolled the crowded and mixed areas on foot along with the polic
वाराणसी प्रभारी निरीक्षक लंका द्वारा उपस्थित पुलिस बल के साथ भीड़भाड़ एवं मिश्रित इलाकों में पैदल गस्त किया


Varanasi ki aawaz
थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी आज दिनांक 25 1 2026 को गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर शांति व्यवस्था की दृष्टिगत श्रीमान एडीसीपी महोदय काशी जोन के नेतृत्व में एसीपी भेलूपुर महोदय के उपस्थिति में प्रभारी निरीक्षक लंका व उपस्थित पुलिस बल के साथ भीड़भाड़ एवं मिश्रित इलाकों में पैदल गस्त
किया गया, रविदास गेट से लेकर मालवीया तिराहा, रश्मि नगर मोड़ एवं अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिक्रमण हटाया गया थाना क्षेत्र में स्थित होटल एवं रेस्टोरेंटों की औचक निरीक्षण किया गया दौराने पैदल गस्त सड़क पर एमबी एक्ट का उल्लंघन करने वाले वाहनों का चालान किया गया जिसमें 35 वाहनो से 53400 समन शुल्क एवं चार वाहनों को सीज किया गया

पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
