•   Monday, 07 Apr, 2025
Varanasi police station Baragaon police team arrested 3 accused who took the exam by preparing forge

वाराणसी थाना बड़ागाँव पुलिस टीम नें कूटरचित दस्तावेज तैयार कर परीक्षा देने वाले 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना बड़ागाँव पुलिस टीम नें कूटरचित दस्तावेज तैयार कर परीक्षा देने वाले 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, अवैध मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब कमिश्नरेट वाराणसी के कुशल नेतृत्व में दिनांक 17.02.2024 को सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा में दिनाँक 17.02.2024 को फर्जी कूटरचित दस्तावेज तैयार कर परीक्षा देने वाले तीन नफर वांछित अभियुक्तगण को थाना बड़ागाँव पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।

दिनांक 17.02.2024 को डा0 नीलम सिंह प्रधानाचार्य संत अतुलानन्द कान्वेन्ट स्कूल कोईराजपुर बडागाव वाराणसी द्वारा थानाध्यक्ष बड़ागाँव को सूचना दिया गया कि उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा-2023 हेतु संत अतुलानन्द कान्वेन्ट स्कूल कोईराजपुर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। जिसमें द्वितीय पाली की परीक्षा में कक्ष सं0-S-06 में अभ्यर्थी गोविन्दा पुत्र श्री हरी प्रसाद राम निवासी ग्राम- खालिसपुर, सिंघौठा जिला आजमगढ़ (अनुक्रमांक-4174886) की जगह पर एक दूसरा व्यक्ति अरूण कुमार पाण्डेय पुत्र गिरिजाशंकर पाण्डेय निवासी बहादुरपुर थाना कटका जनपद अम्बेडकर नगर परीक्षा दे रहा था, जो बायोमेट्रिक जाँच में पकड़ा गया। पुछताछ करने पर इसने बताया कि इसके कुछ और साथी विद्यालय के बाहर खड़े है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष श्री आशीष मिश्रा थाना बड़ागाँव मय पुलिस बल के साथ अरूण कुमार पाण्डेय पुत्र गिरिजाशंकर पाण्डेय निवासी बहादुरपुर थाना कटका जनपद अम्बेडकर नगर को हिरासत पुलिस मे लेते हुए अरूण पाण्डेय के निशानदेही पर अनंत कुमार भारती पुत्र स्व हरिशचंद्र राम निवासी पाण्डेयपुर थाना फेफना जनपद बलिया तथा अशोक कुमार पुत्र दीपचन्द्र राम निवासी सैदपुर मोहल्ला वरजो थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ को हमराही कर्मचारीगण की मदद से गिरफ्तार कर थाना हाजा पर लाकर मु0अ0स0- 063/2024 धारा 417/420/467/468/471/120बी भा0द0वि0 व 6/10 परीक्षा अधिनियम में पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही किया जा रही है । 

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*

1. अरूण कुमार पाण्डेय पुत्र गिरिजाशंकर पाण्डेय निवासी बहादुरपुर थाना कटका जनपद अम्बेडकर नगर उम्र करीब 45 वर्ष।

2.  अनंत कुमार भारती पुत्र स्व हरिशचंद्र राम निवासी पाण्डेयपुर थाना फेफना जनपद बलिया उम्र करीब 35 वर्ष।

3. अशोक कुमार पुत्र दीपचन्द्र राम निवासी सैदपुर मोहल्ला वरजो थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ उम्र करीब 34 वर्ष।

*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*

मु0अ0स0-063/2024 धारा 417/420/467/468/471/120बी भा0द0वि0 व 6/10 परीक्षा अधिनियम थाना बड़ागांव, कमिश्नरेट वाराणसी । 

*गिरफ्तार करने वाली टीम-*

1. थानाध्यक्ष आशीष मिश्रा थाना बड़ागाँव, कमिश्नरेट वाराणसी ।

2. हे0का0 राकेश चौधरी थाना बड़ागाँव, कमिश्नरेट वाराणसी ।

3. का0 विजय कुमार थाना बड़ागाँव, कमिश्नरेट वाराणसी ।

4. का0 सूरज कुमार गुप्ता थाना बड़ागाँव, कमिश्नरेट वाराणसी ।

 

*सोशल मीडिया सेल*

*पुलिस उपायुक्त, गोमती ज़ोन*

*कमिश्नरेट वाराणसी*

रिपोर्ट- विकास दत्त मिश्रा. जिला वाराणसी
Comment As:

Comment (0)