•   Saturday, 05 Apr, 2025
Varanasi police station Chaubepur police arrested 02 robbers and recovered the camera of robbery fro

वाराणसी थाना चौबेपुर पुलिस ने 02 लूटेरों को किया गिरफ्तार कब्जे से लूट का कैमरा बरामद

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना चौबेपुर पुलिस ने 02 लूटेरों को किया गिरफ्तार कब्जे से लूट का कैमरा बरामद

पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 17.04.2022 को थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र, पेण्डिग विवेचना, रात्रिगश्त के दौरान मुखबिर की सूचना उधोरामपुर महदेवा के पास से मु0अ0सं0 151/2022 धारा 392 भादवि0 से सम्बन्धित अभियुक्त 1.राहुल यादव पुत्र भैयालाल यादव 2.मोनू यादव पुत्र कैलाश यादव निवासीगण उधोरामपुर महदेवा थाना चोलापुर वाराणसी को गिरफ्तार कब्जे से लूट की कैमरा स्लायडनुमा कैमरा NIKON कंम्पनी डिजिटल कैमरा D-7500 मेड इन थाइलैण्ड नं0- 8639103 व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । 
पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण उपरोक्त ने बताया की हम लोग दिनांक 16.04.2022 को अपनी मोटरसाइकिल के नम्बर प्लेट का एक नम्बर मिटाकर धोखा देने की नियत से राजवाड़ी से कैमरा छीनकर भागा था । जिसे सरसों के ढेर में छिपाया था जिस कैमरे को निकालकर आप लोगो को दिया हुं । 
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण* 
1.राहुल यादव पुत्र भैयालाल यादव उम्र करीब 19 वर्ष
2.मोनू यादव पुत्र कैलाश यादव उम्र करीब 18 वर्ष निवासीगण उधोरामपुर महदेवा थाना चोलापुर वाराणसी 
*बरामदगी का विवरण*
कैमरा स्लायडनुमा कैमरा NIKON कंम्पनी डिजिटल कैमरा D-7500 मेड इन थाइलैण्ड नं0- 8639103
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः*
थानाध्यक्ष श्री राजेश त्रिपाठी, उ0नि0 श्री संजय कुमार यादव, उ0नि0 श्री राहुल पाण्डेय, का0 अनुज कुमार थाना चौबेपुर वाराणसी ग्रामीण ।
*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद वाराणसी*
       *ग्रामीण।*

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)