वाराणसी थाना पुलिस चेतगंज द्वारा प्रतिबंधित चाईनिज मांझा के साथ अभियुक्त मो० युसुफ को गिरफ्तार


वाराणसी थाना पुलिस चेतगंज द्वारा प्रतिबंधित चाईनिज मांझा के साथ अभियुक्त मो० युसुफ को गिरफ्तार
करने में सफलता प्राप्त की तथा प्रतिबंधित चाइनिज मांझा 13 अण्टा बरामद किया
पुलिस आयुक्त महोदय कमिन्नेरट वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम व
प्रतिबंधित चाईनिज मांझा की बिक्री पर अंकुस लगाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त,
काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी,
सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व प्र०नि० डा० आशीष कुमार मिश्र थाना-चेतगंज के कुशल नेतृत्व में दिनांक
10-01-2024 को उ0नि0 श्री पवन पाण्डेय चौकी प्रभारी तेलियाबाग मय हमराह पुलिस बल को मुखबिर
द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि तेलियाबाग में स्थित मो० युसुफ की दुकान में प्रतिबंधित चाइनिज मांझा बिक्री हो
रही है मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास करके मौके पर पहुंचकर मुखबिर खास की निशान देही पर
अभियुक्त मो० युसुफ S/O मरहुम मो० रफीक पता S-13/76 A-2 तेलियाबाग थाना चेतगंज वाराणसी को
पकड़ लिया गया। अभियुक्त मो० युसुफ की दुकान से सफेद बोरी में प्रतिबंधित चाइनिज मांझा 13 अण्टा
बरामद हुआ। अभियुक्त को उसके जुर्म से अवगत कराते हुए समय करीब 19.00 बजे हिरासत पुलिस में
लिया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर लाया गया।
अपराध विवरण-
मु०अ०स० 03/2024 धारा 188/291/336 भादवि0 व 5/15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 थाना-
चेतगंज, कमि०-वाराणसी।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता-
मो० युसुफ S/O मरहुम मो० रफीक पता S 13/76 A-2 तेलियाबाग थाना चेतगंज वाराणसी
गिरफ्तारी का दिनांक व समय, स्थान-
दिनांक घटना 10-01-2024 को समय 19.00 बजे (रात).
तेलियाबाग
विवरण बरामदगी प्रतिबंधित चाइनिज मांझा 13 अण्टा
घटना का विवरण:-
दिनांक 10.01.2024 को मैं उ0नि0 पवन पाण्डेय चौकी प्रभारी तेलियाबाग थाना चेतगंज, कमि०-वाराणसी
मय हमराह फैंटम 19 के कर्मचारीगण हे0का0 मनोज कुमार, हे0का0 देवेन्द्र यादव के साथ मरीमाई तिराहे
पर उपस्थित होकर रोकथाम जूर्म के व अपराध अपराधियों के सम्बन्ध में विचार विमर्श कर रहे थे कि जरिये
मुखबिर सूचना मिली की तेलियाबाग में स्थित मो० युसुफ की दुकान में प्रतिबंधित चाइनिज मांझा है जो वह
बेचता है। मुखबिर की इस सूचना पर विश्वास कर जरिये दूरभाष थाना के क्राईम टीम के कर्मचारीगण हे0का0
कुलदीप सिंह, का0 एजाज हुसैन व का० अभ्युदय सिंह को मरीमाई तिराहे को साथ के लेकर मैं उ0नि0 मय
हमराहीयान एक बारगी पहुंचकर दबिश में मो० युसुफ के दुकान पर पहुंचा तो दुकान में पतंग काफी मात्रा में
थे तथा दुकान के अन्दर एक सफेद बोरी में प्रतिबंधित चाइनिज मांझा थे 13 अण्टा बरामद हुआ जिसको
रखने सम्बन्धित अधिकार पत्र दुकानदार मो० युसुफ S/O मरहुम मो० रफीक पता S 13/76 A-2
तेलियाबाग थाना चेतगंज वाराणसी उम्र करीब 63 वर्ष से मांगने पर दिखाने में कासिर रहे। मौके से
प्रतिबन्धित चायनीज माँझा को बरामद कर तथा गिरफ्तार अभियुक्त को थाना लाया गया। अग्रिम विधिक
कार्यवाही की जा रही है।
आपराधिक इतिहास-
1. मु०अ०स० 03/2024 धारा 188/291/336 भादवि0 व 5/15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986
थाना चेतगंज वाराणसी
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
1. उ0नि0 पवन पाण्डेय, चौकी प्रभारी तेलियाबाग कमिश्नरेट वाराणसी।
2. हे0का0 कुलदीप सिंह थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी।
3. हे0का0 मनोज कुमार, थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी।
4. हे0का0 देवेन्द्र यादव, थाना-चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी।
5. का0 अभ्युदय सिंह, थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी।
6. का0 एजाज हुसैन, थाना चेतगंज कमिश्ररेट वाराणसी।

पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
