•   Tuesday, 08 Apr, 2025
Varanasi police station Dashashwamedh accused of mobile theft arrested along with his fellow delinqu

वाराणसी थाना दशाश्वमेध पुलिस द्वारा मोबाइल चोरी का आरोपी अपने साथी अपचारी किशोर के साथ गिरफ्तार चोरी की 5 मोबाइल कीमत लगभग लाख रुपये

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना दशाश्वमेध पुलिस द्वारा मोबाइल चोरी का आरोपी अपने साथी अपचारी किशोर के साथ गिरफ्तार चोरी की 5 मोबाइल कीमत लगभग लाख रुपये

पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण में एवं श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध मार्गदर्शन व थानाध्यक्ष दशाश्वमेध के नेतृत्व में थाना दशाश्वमेध पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-010/2024 धारा 379 भादवि थाना दशाश्वमेध वाराणसी से सम्बन्धित वादी मुकदमा की जेब से मोबाइल फोन चोरी करने वाले वांछित अभियुक्त चन्दन कुमार पुत्र राजकुमार निवासी तीन पहाड थाना तीन पहाड जिला साहबगंज झारखण्ड उम्र करीब 20 वर्ष व एक किशोर अपचारी को आज दिनांक 16.01.2024 को समय करीब 13.20 बजे अहिल्याबाई घाट के पास से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना दशाश्वमेध पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

1. चन्दन कुमार पुत्र राजकुमार निवासी तीन पहाड थाना तीन पहाड जिला- साहबगंज झारखण्ड उम्र करीब 20 वर्ष ।

2. एक नफर अपचारी किशोर (नाम पता काल्पनिक)

बरामदगी:- पाँच अदद एंड्रायड मोबाइल फोन कीमत लगभग 1.60 लाख रुपये।

अपराध विवरण:- मु0अ0सं0 010/2024 धारा 379/411/414 भादवि थाना दशाश्वमेध वाराणसी।

गिरफ्तारी का दिनांक समय व स्थान- दिनांक- 16.01.2024 को समय करीब 13.20 बजे, स्थान- अहिल्याबाई घाट के पास

से।

पूछताछ विवरणः- गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि मैनें अपने साथी (अपचारी किशोर) के साथ मिलकर गिरजाघर चौराहे के पास से एक व्यक्ति की जेब से मोबाइल फोन चोरी किया था तथा अन्य 04 मोबाइल फोन अलग-अलग जगह से हमलोगो ने चोरी किया था जिसको बेचने के फिराक में थे कि आज आप लोगों ने हम दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1. म0उ0नि0 बिभा यादव थाना दशाश्वमेध, कमिश्नरेट वाराणसी ।

2. उ0नि0 शुभेन्दु दीक्षित (क्राइम टीम प्रभारी) थाना दशाश्वमेध, कमिश्नरेट वाराणसी।

3. उ0नि0 पंकज कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी शीतला घाट थाना दशाश्वमेध, कमिश्नरेट वाराणसी।

4. का0 रवि प्रकाश राम, थाना दशाश्वमेध, कमिश्नरेट वाराणसी।

5. का0 मयंक भूषण थाना दशाश्वमेध, कमिश्नरेट वाराणसी ।

6. का0 सोनू कुमार थाना दशाश्वमेध, कमिश्नरेट वाराणसी ।

सोशल मीडिया सेल

रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)