•   Tuesday, 08 Apr, 2025
Varanasi police station Jaitpura arrested one accused along with illegal ganja

थाना जैतपुरा पलिस द्वारा अवैद्य गांजा सहित एक नफर अभिवक्त गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

थाना जैतपुरा पलिस द्वारा अवैद्य गांजा सहित एक नफर अभिवक्त गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त वाराणसी महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज जोन काशी कमि० वाराणसी के कुशल निर्देशन में थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा बड़ी बाजार से छः मुहानी की तरफ राम जानकी मन्दिर के समीप अवैद्य गांजा बेच रहे अभियुक्त सियाराम मौर्य पुत्र स्व० प्यारे लाल नि० म०नं० 14/07 भरदवारी टोला, थाना आदमपुर, कमि) वाराणसी उम्र करीब 62 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। उक्त के क्रम में अग्रेतर कार्यवाही प्रचलित 12

प्रकरण विवरण- दिनांक 08/02/2024 को मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गयी कि एक व्यक्ति द्वारा बड़ी बाजार से छः मुहानी की तरफ राम जानकी मन्दिर के समीप अवैद्य गांजा बेच रहा है। इस सूचना पर थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा अभियुक्त सियाराम मौर्य पुत्र स्व० प्यारे लाल नि० म०नं0 14/07 भरदवारी टोला, थाना आदमपुर, कमि० वाराणसी उम्र करीब 62 वर्ष को 120 पुड़िया (85 पुड़िया प्लास्टिक पाऊच व 35 पुड़िया अखबारी कागज) नाजायज गाँजा का वजन कुल 540 ग्राम व बिक्री के रूपए कुल 1365/- सहित गिरफ्तार किया गया।

सम्बन्धित अभियोगः-

सियाराम मौर्य पुत्र स्वा) प्यारे लाल नि० म०नं) 14/07 भरदवारी टोला, थाना आदमपुर, कमि() वाराणसी उम्र करीब 62 वर्ष-

1- मु0अ0सं0 26/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना जैतपुरा वाराणसी

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम, पता व उम्र-

1- सियाराम मौर्य पुत्र स्व० प्यारे लाल नि० म०नं0 14/07 भरदवारी टोला, थाना आदमपुर, कमि० वाराणसी उम्र करीब 62 वर्ष

गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-

बड़ी बाजार से छः मुहानी की तरफ राम जानकी मन्दिर के समीप, थाना जैतपुरा कमि० वाराणसी, दि० 08/02/2024 को गिरफ्तार किया गया।

बरामदगी-

120 पुड़िया (85 पुड़िया प्लास्टिक पाऊच व 35 पुड़िया अखबारी कागज) नाजायज गाँजा का वजन कुल 540 ग्राम व बिक्री के रूपए कुल 1365/-

गिरफ्तार सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण- श्री राजकुमार प्रभारी निरीक्षक थाना जैतपुरा कमि) वाराणसी

30नि0 सौरभ सिंह थाना जैतपुरा कमि) वाराणसी

उ0नि0 जितेन्द्र यादव थाना जैतपुरा कमि) वाराणसी

हे0का0 रविन्द्र सिंह थाना जैतपुरा कमि० वाराणसी

कार्यालय पुलिस उपायुक्त, जोन-काशी, कमिश्नरेट वाराणसी।

रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)