•   Monday, 07 Apr, 2025
Varanasi police station Kapsethi police arrested 01 accused with illegal country made revolver

वाराणसी थाना कपसेठी पुलिस ने अवैध देशी रिवाल्वर के साथ 01 नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना कपसेठी पुलिस ने अवैध देशी रिवाल्वर के साथ 01 नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार


आज दिनांक 03.01.2024 को थाना कपसेठी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर नहवानीपुर मोड के पास से अभियुक्त अजय कुमार वेनवंशी उर्फ बजरंगी पुत्र राज कुमार, नि0 वेदमनपुर, थाना-चौरी, जनपद भदोही उम्र करीब 32 वर्ष को गिरफ्तार कर कब्जे से 01 अदद अवैध देशी रिवाल्वर .32 बोर बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कपसेठी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 002/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
1.अजय कुमार वेनवंशी उर्फ बजरंगी पुत्र राज कुमार, नि0 वेदमनपुर, थाना- चौरी, जनपद भदोही उम्र करीब 32 वर्ष । 
*अपराधिक इतिहास-* 
1. मु0अ0सं0-02/2024 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना कपसेठी, कमिश्नरेट वाराणसी।
 2.मु0अ0सं0 554/2017 धारा 302 भादवि0 थाना सिगरा कमि0 वाराणसी ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
1.प्र0नि0 जगदीश कुशवाहा, थाना-कपसेठी, कमिश्नरेट वाराणसी ।
2.उ0नि0 सुबाषचन्द्र यादव थाना कपसेठी कमिश्नरेट वाराणसी।
3.उ0नि0 प्रेमकान्त सिंह थाना कपसेठी कमिश्नरेट वाराणसी।

रिपोर्ट- सजंय गुप्ता..कपसेठी,पिंडरा
Comment As:

Comment (0)