वाराणसी थाना कपसेठी पुलिस ने सनसनी खेज हत्या के मुकदमें में वांछित अभियुक्ता राखी वर्मा को गिरफ्तार कर आलाकत्ल को किया बरामद


वाराणसी थाना कपसेठी पुलिस ने सनसनी खेज हत्या के मुकदमें में वांछित अभियुक्ता राखी वर्मा को गिरफ्तार कर आलाकत्ल को किया बरामद
पुलिस उप महानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान व क्षेत्राधिकारी बड़ागाँव वाराणसी के पर्यवेक्षण मे दिनांक 21.04.2022 को थाना कपसेठी क्षेत्र के तक्खू की बौली में हुए सनसनी खेज हत्या के मुकदमें में वांछित अभियुक्ता राखी वर्मा पुत्री बजरंगी पटेल को उसके घर ग्राम तक्खू की बौली से थाना कपसेठी पुलिस टीम नें गिरफ्तार किया । पूछताछ के दौरान अभियुक्ता नें बताया कि कंचन के घर वाले व उसके पति द्वारा मुझे फँसाने के लिए मेरा वीडियो बना लिए थे और ये लोग मेरा शोषण कर रहे थे । लोक लाज के डर के कारण मैंने यह बात किसी को नहीं बतायी । इसी कारण मैंने धोखे से कंचन के सिर पर दुपट्टा बाँधा तो आँख बंद कर दिया और फावड़े से गला काटकर मार दिया । जिसके सम्बन्ध में थाना कपसेठी में मु0अ0स0 080/2022 धारा 147/148/302/34 भा0द0वि0 पंजीकृत है ।
उक्त गिरफ्तारी के संबंध में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
*गिरफ्तार व्यक्ति का विवरणः-*
1. राखी वर्मा पुत्री बजरंगी पटेल उम्र करीब 26 वर्ष निवासी ग्रा0 तक्खू की बौली (मंटुका) थाना कपसेठी वाराणसी ।
*बरामदगी का विवरण –*
1. एक अदद फावड़ा जिसका फल व बेत खूनालूद व एक अदद लेडिज दुपट्टा खूना लूद व मृतका के शरीर से निकट पड़े हुये कान की टुटी हुई झुमकी पीली धातु व मंगलसूत्र पीली धातु ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-*
थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्र, उ0नि0 बनारसी यादव, उ0नि0 राजदर्पण तिवारी, उ0नि0 अभिषेक पाण्डेय, उ0नि0 पवन कुमार, हे0का0 सन्तोष यादव, का0 धनंजय सिंह, का0 सचिन प्रसाद, म0का0 निशा सोनकर, म0का0 सुषमा गौड़ थाना कपसेठी, जनपद वाराणसी ग्रामीण।
*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद वाराणसी*
*ग्रामीण।*

पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
