•   Friday, 11 Apr, 2025
Varanasi police station Kapsethi police arrested battery theft accused Dinesh Kumar Gaur and recover

वाराणसी थाना कपसेठी पुलिस नें बैटरी चोरी करने वाले अभियुक्त दिनेश कुमार गौड़ को किया गिरफ्तार व कब्जे से चोरी की 02 अदद बैटरी बरामद

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना कपसेठी पुलिस नें बैटरी चोरी करने वाले अभियुक्त दिनेश कुमार गौड़ को किया गिरफ्तार व कब्जे से चोरी की 02 अदद बैटरी बरामद


पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 26.09.2023 को थाना कपसेठी पुलिस नें अभियुक्त 1. दिनेश कुमार गौङ पुत्र राधेश्याम गौङ निवासी ग्राम बङागाव मुसलमानी टोला थाना बङागाव जनपद वाराणसी को मुखविर की सूचना पर कपसेठी रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे से गिरफ्तार कर कब्जे से मु0अ0सं0161/2023 धारा- 457/380 भा0द0वि0 व मु0अ0सं0- 144/2023 धारा- 380 भा0द0वि0 से सम्बन्धित दो अदद बैटरी बरामद किया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कपसेठी पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । 
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1. दिनेश कुमार गौङ पुत्र राधेश्याम गौङ निवासी ग्राम बङागाव मुसलमानी टोला थाना बङागाव जनपद वाराणसी उम्र करीब 32 वर्ष ।
*बरामदगी*
दो अदद EXIDE  INVAMASTER TUBULAR INVERTER BATTERY बैटरी ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1. उ0नि0 अतुल कुमार सिंह- थाना-कपसेठी कमिश्नरेट वाराणसी ।
2. उ0नि अभिषेक पाण्डेय- थाना-कपसेठी कमिश्नरेट वाराणसी ।
3. हे0का0 उपेन्द्र यादव- थाना-कपसेठी कमिश्नरेट वाराणसी ।
4. का0 जय प्रकाश पाल- थाना-कपसेठी कमिश्नरेट वाराणसी ।


*सोशल मीडिया सेल*
*पुलिस उपायुक्त, गोमती ज़ोन*
*कमिश्नरेट वाराणसी*

रिपोर्ट- सजंय गुप्ता..कपसेठी,पिंडरा
Comment As:

Comment (0)